Breaking News Islamic Terrorism Viral Videos

लाल किले वाले फिदायीन का वीडियो वायरल, बनाया था हमले से पहले

10 नवंबर को दिल्ली दहलाने से पहले सुसाइड बॉम्बर यानी फिदायीन आतंकी डॉक्टर उमर नबी ने बनाया था वीडियो. इस वीडियो में आतंकी डॉक्टर अंग्रेजी में आत्मघाती हमले को सही ठहराता दिखा है. वीडियो में उमर ये कहता रहा है कि सुसाइड बॉम्बिंग को ठीक से समझा नहीं गया है. 

कहा जा रहा है कि नवंबर के पहले सप्ताह में जब एजेंसियां जम्मू-कश्मीर, यूपी और सहारनपुर में ताबड़तोड़ छापे मार रही थीं. सहारनपुर ने डॉक्टर आदिल और फरीदाबाद में डॉक्टर मुजम्मिल की गिरफ्तारी के बाद उमर को अंदेशा था कि वो ज्यादा दिनों तक कानून की पकड़ से भाग नहीं सकता. तब उसने ये वीडियो बनाया था.

सुसाइड बॉम्बर उमर का वीडियो, संदिग्धों के कब्जे से मिला वीडियो

हमास की तर्ज पर ड्रोन और रॉकेट हमलों को अंजाम देने की फिराक में जुटे डॉक्टर उमर नबी का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो अंग्रेजी में है जिसमें उमर ने बताया कि वो सुसाइड बॉम्बिंग के बारे में क्या सोचता है.

बताया जा रहा है कि उमर के दो बेहद करीबी आतंकी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश और आमिर राशिद अली एनआईए के शिकंजे में कसे जा चुके हैं. दोनों कश्मीर के अनंतनाग और पंपोर के रहने वाले हैं. खुलासा हुआ है कि दिल्ली धमाके को अंजाम देने वाले उमर के साथ मिलकर ये दोनों हमास की तरह दिल्ली में हमला करने वाले थे. 

इस बीच आतंकी उमर नबी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सुसाइड बॉम्बिंग के बारे में बात करते दिखा है. 

ये वीडियो कब और कहां शूट हुआ, जांच जारी

डॉक्टर उमर जैसे युवा जो कैसी गद्दार और देशविरोधी सोच रखते हैं, ये सामने आ चुका है. जांच एजेंसियां ये पता कर रही हैं कि उमर ने ये वीडियो कहां शूट किया है. क्या फरीदाबाद की अल फराह यूनिवर्सिटी जहां आतंकियों की खेप तैयार करने की साजिश रची जा रही थी, क्या वहीं के किसी कमरे में उमर ने ये वीडियो बनाया. उमर ने ये वीडियो किन लोगों को भेजा ये भी जांच का विषय है. 

फरीदाबाद में 2900 किलो विस्फोटक मिलने के बाद दर-दर भटका उमर

पुलवामा का रहने वाला उमर उस वक्त हड़बड़ाहट में आ गया जब एक के बाद एक उसके नेटवर्क से जुड़े आतंकी डॉक्टर गिरफ्तार होने लगे. फरीदाबाद में जब जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस ने छापा मारा उस वक्त विस्फोटकों से भरी आई 20 गाड़ी लेकर उमर फरार हो गया. 

उमर फरीदाबाद और दिल्ली का चक्कर लगाने लगा. रात में हाईवे के ढाबे पर रुका. लेकिन गाड़ी से बार नहीं निकला. 10 नवंबर यानि दिल्ली में धमाके वाले दिन सुबह वापस बदरपुर के रास्ते दिल्ली में दाखिल हुआ. कनॉट प्लेस और सुनहरी मस्जिद के सीसीटीवी में भी उमर कैद हुआ था. 

बाद में 3 बजकर 20 मिनट पर उसने अपने विस्फोटकों से भरी गाड़ी लाल किले के पास खड़ी कर ली. और 6 बजकर 50 मिनट पर पार्किंग के बाहर निकलकर रेड लाइट पर जब भीड़ थी, तो खुद को उड़ा लिया.

दिल्ली में हुए धमाके में 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.