देश से नक्सलवाद खत्म करने के अभियान में सुरक्षाबलों को मिली है बड़ी कामयाबी. 1 करोड़ के वांटेड नक्सली कमांडर मादवी हिडमा का सुरक्षाबलों ने आंध्र प्रदेश- छत्तीसगढ़ सीमा के पास जंगल में एनकाउंटर कर दिया है. इस दौरान हिडमा की पत्नी हेमा भी मारी गई.
हिडमा को नक्सलियों को दिमाग कहा जाता था. छत्तीसगढ़ के दरभा घाटी में जब कांग्रेस के नेताओं पर हमला किया था, उस हमले का मास्टरमाइंड भी हिडमा ही था. साल 2010 में सुकमा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला, जिसमें 76 जवान शहीद हुए थे, उस हमले के पीछे भी हिडमा ही था. हिडमा कई वर्षों से सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बना हुआ था.
मारा गया 1 करोड़ का सबसे खूंखार कमांडर हिडमा
बस्तर के जंगलों में फैले नक्सली नेटवर्क का सबसे खतरनाक नक्सली कमांडर मादवी हिडमा ढेर कर दिया गया है. 15 साल की उम्र में हथियार थामने वाला हिडमा बेहद खूंखार नक्सली कमांडर था. गुरिल्ला युद्ध का माहिर माना जाता था.
गुप्त सूचना के आधार पर आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था. कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
इसी दौरान हिडमा और उसकी पत्नी हेमा को आंध्र प्रदेश-तेलंगाना सीमा के पास जंगल में घेरा गया. कई घंटों के एनकाउंटर के बाद हिडमा और उसकी पत्नी के अलावा उन 04 नक्सलियों को भी ढेर कर दिया गया है, जो हिडमा के साथ मौजूद थे.
इन बड़े हमलों का मास्टरमाइंड था हिडमा
- 2010 दंतेवाड़ा हमला, 76 सीआरपीएफ जवान शहीद
6 अप्रैल 2010 को छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर बड़ा नक्सली हमला हुआ था. सीआरपीएफ की 150 जवानों की टुकड़ी ताड़मेटला से गुजर रही थी, तभी करीब 1000 नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. कई घंटों तक चली मुठभेड़ में 76 जवान शहीद हुए. नक्सलियों ने उनके हथियार भी लूट लिए.
- 2013 झीरम घाटी में कांग्रेसी नेताओं पर हमला, 27 की हत्या
25 मई 2013 को सुकमा में परिवर्तन यात्रा से लौट रहे कांग्रेस नेताओं के काफिले पर झीरम घाटी (दरभा घाटी) में नक्सलियों ने हमला कर दिया. हमले में नंदकुमार पटेल, उनके बेटे, महेंद्र कर्मा और कई प्रमुख नेताओं सहित 27 लोगों की मौत हुई थी.
- 2017 सुकमा में सीआरपीएफ पर हमला, 27 जवान शहीद
20 मार्च 2017 को सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया. इस हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे.
- 2021 सुकमा-बीजापुर में 22 जवान शहीद
2021 में सुकमा-बीजापुर क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर हुए हमले में 22 जवान शहीद हुए. इस दौरान नक्सली महिला कमांडर्स ने भी हमला किया था. ये पूरी प्लानिंग हिडमा ने की थी.
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने की थी हिडमा की मां से मुलाकात
पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हिडमा की मां के साथ मुलाकात की थी और उनके साथ खाना खाया था. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बिना किसी सिक्योरिटी और तामझाम के खुद बाइक से हिडमा के गांव पहुंचे थे. डिप्टी सीएम ने हिडमा की मां को समझाया था कि हिडमा को सरेंडर करने के लिए मनाया जाए. 10 नवंबर को हिडमा के गांव पूवर्ती में विजय शर्मा ने मां और गांव के लोगों से कहा था कि हिडमा को आत्मसमर्पण करके शांति के रास्ते पर लाया जाना चाहिए.
उपमुख्यमंत्री ने हिड़मा के घर में समय बिताया था. इस दौरान उन्होंने हिडमा की मां से कहा था,”अब हिंसा का कोई अर्थ नहीं रह गया है. बेटा आपका है, उसे लौटना चाहिए. आत्मसमर्पण ही अब सही रास्ता है.”

