Breaking News India-Pakistan Khalistan Terrorism

पंजाब दहलाने की साजिश नाकाम, ISI-बब्बर खालसा के आतंकियों का एनकाउंटर

पंजाब में आईएसआई से जुड़े हैंड ग्रेनेड वाली साजिश के खुलासे के बाद हुआ है बड़ा एनकाउंटर. दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा के पास खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़े 02 आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है. 

जाल बिछाकर पंजाब पुलिस ने आतंकियों को घेर लिया. बताया जा रहा है कि जिन आतंकियों को गोली लगी है, वो किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे.

बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकियों से मुठभेड़

पुलिस के मुताबिक ये आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के टेरर मॉड्यूल से जुड़े हुए थे. पुलिस ने मौके से 2 हेंड ग्रेनेड, 4 पिस्टल और 50 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं.

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि “पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान एक गुप्त सूचना मिली थी कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े दो आतंकवादी, जो आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे थे, वो आसपास मौजूद हैं. हमने जाल बिछाया और अब तक हुई मुठभेड़ में दोनों संदिग्ध गंभीर रूप से घायल हैं.”

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के मुताबिक, “जिन तीन दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें एक आरोपी पवन से जुड़ा है, जो मुंबई में सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने वाले हैरी का भाई है. आरोपियों के पास से कई हथियार बरामद किए हैं.”

आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे थे आतंकी

पंजाब पुलिस के मुताबिक जिस आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है, वो हैंड ग्रेनेड के जरिए बड़ी साजिश में जुटे हुए थे और पंजाब पुलिस के इशारे पर काम कर रहे थे. 

आरोपियों द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया जा रहा था. पंजाब पुलिस हाईअलर्ट हैं साथ ही पंजाब की सीमा से जुड़े राज्यों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है. 

अमृतसर में मारा गया आईएसआई का गुर्गा हैरी

अमृतसर में भी एक बड़ा एनकाउंटर हुआ, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी मारा गया. आईएसआई के इशारों पर देश विरोधी गतिविधियां कर रहा था. 

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के मुताबिक “हरजिंदर के संबंध विदेशों में बैठे गैंगस्टर्स और आईएसआई से थे. वह पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियारों की खेप मंगवाता था. खुलासा हुआ है कि हैरी वर्चुअल नंबर, फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल और अन्य तकनीकी तरीकों का इस्तेमाल कर अपने नेटवर्क को संचालित करता था.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.