Breaking News Conflict Indian-Subcontinent

पेशावर में सुसाइड अटैक, TTP ने फ्रंटियर कोर के हेडक्वार्टर को बनाया निशाना

बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय…यही हाल आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान का है. पाकिस्तान के पेशावर में बड़ा फिदायीन आतंकी हमला हुआ है. सोमवार सुबह-सुबह अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कॉन्स्टैबुलरी (एफसी) के मुख्यालय पर आतंकियों ने सीरियल अटैक किया है. 

02 सुसाइड बॉम्बर्स ने एफसी मुख्यालय पहुंचकर खुद को उड़ा लिया, बाद में गोलीबारी भी हुई. हमले में 03 पाकिस्तानी कमांडो मारे गए हैं, वहीं पेशावर में इस हमले के बाद दहशत फैल गई है.

पहले फायरिंग, फिर धमाके, दहला पाकिस्तान

पेशावर में अर्धसैनिक बल के मुख्यालय पर आत्मघाती हमलावरों ने भीषण हमला किया. ये अटैक सुबह तकरीबन 8 बजे आतंकियों ने हमला किया. इलाके में पहले गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गई और फिर उसके बाद तेज धमाके हुए. एक विस्फोट मेन गेट पर हुआ. दूसरा धमाका मुख्यालय परिसर में मोटरसाइकिल स्टैंड के पास हुआ. मोटरसाइकिल स्टैंड अर्धसैनिक बलों के मुख्यालय के परिसर में स्थित है. 

पेशावर हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि पहले मेन गेट पर धमाका हुआ और फिर धमाके के बाद तेज आग की लपटें देखी गईं. इस धमाके के बाद एक आतंकी मेन गेट से अंदर आता दिखा. आतंकियों ने फायरिंग करते हुए मुख्यालय परिसर में घुसने की कोशिश की. हमले के बाद एफसी के आसपास के ट्रैफिक को रोक दिया गया. और सेना, पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने घेर लिया. 03 हमलावर मारे गए, वहीं पाकिस्तान के भी 3 कमांडो की मौत की खबर है. 

टीटीपी के फिदायीन स्क्वॉड ने ली हमले की जिम्मेदारी 

पेशावर में हुए इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है. टीटीपी के एक गुट जमातुल अहरार ने बताया है कि उन्होंने ही पेशावर में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी मुख्यालय पर अटैक किया है. हमले को इस समूह के आत्मघाती स्क्वॉड ने अंजाम दिया.

पेशावर में हुए हमले के बाद से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आपको बता दें कि पिछले महीने पाकिस्तानी वायुसेना ने आतंकी संगठन टीटीपी के चीफ को मारने के लिए अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर एयरस्ट्राइक की थी. एयरस्ट्राइक के दौरान काबुल के रिहायशी इलाके को नुकसान पहुंचा था. बाद में टीटीपी के चीफ ने वीडियो जारी करके पाकिस्तानी सेना से बदला लेने की बात कहते हुए बताया था कि वो अफगानिस्तान में नहीं बल्कि पाकिस्तान में ही है. 

पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में बाद से टीटीपी कई हमलों को अंजाम दे चुका है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.