अमेरिका और वेनेजुएला में ड्रग्स को लेकर शुरु हुई तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है. ट्रंप ने मादुरो को धमकाते हुए कहा है कि उन्हें वेनेजुएला छोड़कर या तो रूस या फिर किसी और देश चले जाना चाहिए.
ट्रंप के इस अल्टीमेटम के बीच मादुरो का भी बयान सामने आया है. राजधानी कराकस में अपने संबोधन में राष्ट्रपति मादुरो ने कहा है कि उनका देश गुलामों जैसी शांति नहीं चाहता है.
वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य एक्शन का खतरा, ट्रंप बोेले, मादुरो को देश छोड़ना पड़ेगा
बढ़े तनाव के बीच ट्रंप और मादुरो ने एकदूसरे से फोन पर बात की थी. ट्रंप ने बातचीत किए जाने की पुष्टि तो की थी लेकिन बातचीत का खुलासा नहीं किया था. अब खुलासा हुआ है कि ट्रंप ने मादुरो को वेनेजुएला से निकल जाने की चेतावनी दी है.
ट्रंप ने मादुरो से साफ-साफ कहा है कि “आप खुद को और अपने सबसे करीबी लोगों को बचा सकते हैं, लेकिन आपको अभी देश छोड़ना होगा.”
रिपब्लिकन सीनेटर मार्कवेन मुलिन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि हमने मादुरो को जाने का मौका दिया. हमने कहा कि वह देश छोड़कर रूस जा सकते हैं या किसी दूसरे देश जा सकते हैं.
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से अमेरिका और वेनेजुएला के बीच टेंशन है. ये तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब ट्रंप ने वेनेजुएला के उत्तरी तट पर बड़े पैमाने घातक युद्धपोत को तैनात करने का आदेश दिया.
ट्रंप के अल्टीमेटम के खिलाफ समर्थकों के बीच गरजे मादुरो
मादुरो ने वेनेजुएला के साथ वफादारी की कसम खाई है. कहा, “हम शांति चाहते हैं, लेकिन संप्रभुता, बराबरी, आजादी के साथ शांति! हमें गुलामों वाली शांति नहीं चाहिए, न ही (कब्जे की) कॉलोनियों वाली शांति.”
दावा किया जा रहा है कि ट्रंप ने बातचीत के दौरान मादुरो के सामने ये शर्त रखी थी कि अगर वो इस्तीफा दे देते हैं और वेनेजुएला छोड़कर चले जाते हैं तो उन्हें सुरक्षा की गारंटी मिलेगी. लेकिन मादुरो ने ट्रंप के आश्वासन को इनकार करते हुए और ग्लोबल माफी की मांग की है साथ ही अमेरिकी प्रतिबंध हटाने और इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में उनके सामने चल रहे केस को बंद करने की भी मांग की है.
वेनेजुएला का एयरस्पेस बंद, किसी भी वक्त अमेरिकी सेना ले सकती है सैन्य एक्शन
ट्रंप ने वेनेजुएला के एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद घोषित कर दिया है. ट्रंप ने वेनेजुएला के ऊपर सैन्य दबाव बढ़ा दिया है. वहीं कैरिबियन सागर में अमेरिकी नेवी की एक बड़ी तैयारी चल रही है. वहीं वेनेजुएला ने भी अमेरिका के सामने झुकने से मना कर दिया है. वेनेजुएला को रूस और चीन का सपोर्ट मिला हुआ है.

