यूरोप पर हमला न करने का कागज पर लिख कर देने के आश्वासन के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर भड़क गए हैं. दिल्ली आने से पहले यूरोपीय देशों पर पुतिन ने युद्ध भड़काने का आरोप लगाया है. पुतिन ने यहां तक कह दिया है कि अगर रूस से यूरोप युद्ध चाहता है, तो रूसी सेना तैयार है, लेकिन याद रखें कि यूरोप को हार मिलेगी और फिर शांति समझौता कराने के लिए कोई नहीं बचेगा.
पुतिन ने दो टूक यूरोपीय देशों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि उनका एजेंडा शांति नहीं युद्ध है.
यूरोप का एजेंडा शांति नहीं युद्ध है: पुतिन
भारत दौरे से पहले यूक्रेन के साथ हो रही युद्ध और अमेरिका के शांति की कोशिश को लेकर पुतिन ने यूरोपीय सहयोगियों पर वार किया है. पुतिन ने कहा है कि “यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगी शांति के प्रयासों में बड़ी बाधा हैं और वो नहीं चाहते हैं कि जंग खत्म हो.”
पुतिन ने कहा, “वो जंग चाहते हैं और उनके पास शांति की ना तो कोई योजना है और ना ही मंशा. यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगी शांति प्रस्तावों में इस तरह की मांगों को शामिल करना चाहते हैं जिन्हें कभी भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है.”
हम यूरोप संग युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर वो चाहते हैं तो हैं तैयार हम: पुतिन
मॉस्को में इन्वेस्टमेंट फोरम में राष्ट्रपति पुतिन ने अपनी पुरानी बात दोहराई कि “रूस का यूरोप पर हमला करने का कोई प्लान नहीं है. लेकिन अगर यूरोप अचानक हमारे साथ युद्ध छेड़ना चाहता है और शुरू करता है, तो हम तुरंत तैयार हैं. इसमें उन्हें कोई शक नहीं होना चाहिए.”
पुतिन ने यूरोप को वॉर्निंग देते हुए कहा, “युद्ध की ओर यूरोप का कोई भी कदम ऐसी स्थिति पैदा कर सकता है जिसमें बातचीत करने वाला कोई नहीं होगा.”
शांति प्रक्रिया रोकने और शर्त लगाने के पीछे यूरोप, यही उनका असली लक्ष्य: पुतिन
राष्ट्रपति पुतिन ने यूरोप पर शांति प्रस्तावों में बदलाव करने का आरोप लगाया. पुतिन ने कहा कि “इसमें ऐसी मांगें शामिल हैं जो रूस बिलकुल मंजूर नहीं करेगा. यूरोप की शर्तों के कारण अमेरिका की ओर से चल रही इस तरह पूरी शांति प्रक्रिया को रोक दिया गया, और इसके लिए सिर्फ रूस को दोषी ठहराया गया. यही यूरोप का असली लक्ष्य है. युद्ध रोकना नहीं, तनाव बढ़ाए रखना चाहते हैं.”
पुतिन ने की ट्रंप के दामाद और विशेष दूत से मुलाकात
यूरोप पर करारा वार करने के कुछ देर बाद पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद यानि इंवाका ट्रंप के पति जेरेड कुशनर से मुलाकात की. जेरेड ने ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के साथ पुतिन से मीटिंग की. नई दिल्ली के दौरे से पहले जेरेड कुशनर का पुतिन से मिलना एक्सपर्ट्स को सामान्य नहीं लग रहा है.
दरअसल जेरेड कुशनर एक बड़े कारोबारी हैॆं. ऐसा माना जा रहा है कि पुतिन को अमेरिका की ओर से युद्ध समाप्ति को लेकर कोई बड़ा कारोबारी ऑफर दिया गया है. हालांकि जेरेड-पुतिन की मीटिंग को लेकर न तो रूस और न ही व्हाइट हाउस की ओर से टिप्पणी की गई है.

