Breaking News DMZ Russia-Ukraine War

रूस से लौटने पर रेड-कार्पेट स्वागत, तानाशाह ने सैनिकों को लगाया गले

रूस-यूक्रेन के युद्ध में अपने 10000 नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को युद्ध क्षेत्र में भेजने पर घिरे तानाशाह किम जोंग उन की अनदेखी तस्वीर सामने आई है. फ्रंट लाइन जीवित लौटे सैनिकों को किम जोंग उन ने गले लगा लिया, अमूमन कभी वो ऐसा नहीं करते हैं. 

रूस से लौटे अपने सैनिकों से किम जोंग उन ने राजधानी प्योंगयांग में मुलाकात की, किसी का हौसला बढ़ाने के लिए पीठ थपथपाई तो किसी के माथे को किम जोंग ने चूम लिया.  

हालांकि इस दौरान किम जोंग अपने शहीद सैनिकों को याद करके भावुक भी हो गए.

उत्तर कोरिया के सामने नहीं टिकती पश्चिमी देशों की सेना: किम जोंग

यूक्रेन जंग में रूस के लिए लड़ने वाले करीब 10 हजार उत्तर कोरियाई सैनिक स्वदेश लौटे. लौटने पर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने किया भव्य स्वागत. ये सभी सैनिक पिछले एक वर्ष से यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ रहे थे. रूस के कुर्स्क को यूक्रेनी सेना से छुड़ाने में उत्तर कोरियाई सैनिकों ने अहम भूमिका निभाई थी. सैनिकों को संबोधित करते हुए किम जोंग ने कहा कि उत्तर कोरियाई सेना के सामने पश्चिमी देशों की सेनाओं का कोई मुकाबला नहीं है.

हमारे हीरो सैनिकों ने खतरनाक इलाके को सुरक्षित बनाया: किम जोंग

किम जोंग उन ने रूस से वापस लौटे अपने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, “सैनिकों ने पार्टी के आदेशों को पूरी ईमानदारी और साहस के साथ पूरा किया. सैनिकों ने मुश्किल हालात और लड़ाई के माहौल में भी खतरनाक इलाकों को सुरक्षित बनाया.”

अपने सैनिकों की सुरक्षित वापसी से किम जोंग उन खुश नजर आए, लेकिन उन सैनिकों को याद करके भावुक भी हो गए, जो स्वदेश वापस नहीं आ पाए. 

रूस ने भी जताया था उत्तर कोरिया का आभार

कुर्स्क पर वापस कब्जा करने के बाद रूस ने पहली बार स्वीकार किया था कि उत्तर कोरियाई सैनिकों ने कुर्स्क की लड़ाई में हिस्सा लिया.

रूसी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा था कि “यूक्रेनी सैनिकों को खदेड़ने के दौरान रूसी सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर युद्ध अभियानों में भाग लिया और युद्ध में धैर्य एवं वीरता दिखाई.” 

यूक्रेन और नाटो देश पिछले साल से ये दावा कर रहे थे कि रूस अपने बलबूते पर युद्ध नहीं लड़ रहा. रूस अपने सैनिकों के अलावा उत्तर कोरिया के तकरीबन 10 हजार सैनिकों की मदद ले रहा है. यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने कहा था कि रूसी वर्दी में उत्तर कोरियाई सैनिक युद्ध की फ्रंट लाइन में हैं और यूक्रेन की कार्रवाई में उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए हैं. 

लेकिन यूक्रेन और नाटो देशों के इन आरोपों पर न तो रूस और न ही उत्तर कोरिया ने कोई जवाब दिया था.  लेकिन अब किम जोंग उन ने अपने सैनिकों को गले लगाकर और चूम कर पश्चिमी देशों और नाटो को चिढ़ाने का काम किया है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.