‘जेफरी एपस्टीन’ एक ऐसा नाम जो अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार के गले की हड्डी बन चुका है. एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज जारी होने से पहले अमेरिका के हाउस ऑफ डेमोक्रेट्स ने एपस्टीन फाइल्स से जुड़ी 68 नई तस्वीरें जारी कीं हैं. इन तस्वीरों में एपस्टीन माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और फिल्ममेकर वुडी एलन जैसे कई अमीर और प्रभावशाली लोगों से संबंध दिखाई दिया.
दरअसल एपस्टीन से जु़ड़ी फाइल सार्वजनिक करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दबाव है. वहीं दावा किया जा रहा है कि ट्रंप के भी एपस्टीन से अच्छे संंबंध थे, जिसके कारण फाइलें जारी नहीं की जा रहीं, इतना ही नहीं अमेरिकी लोगों ने तो यहां तक आरोप लगाए हैं कि एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस एक मोसाद जासूस हैं, इसलिए उनके कारण एफबीआई एपस्टीन से जुड़े रहस्यों को दबा रहा है.
बहरहाल 68 तस्वीरें जारी की गई हैं. हालांकि यह साफ कहा गया है कि इन तस्वीरों में किसी का दिखना किसी अपराध में शामिल होने का सबूत नहीं है. क्योंकि ये फोटो आधिकारिक एपस्टीन फाइल्स का हिस्सा नहीं हैं.
एपस्टीन की तस्वीरों ने फैलाई सनसनी, कौन-कौन दिखा साथ
अमेरिका के डेमोक्रेट सांसदों ने यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 68 नई तस्वीरें सार्वजनिक की हैं. इन तस्वीरों में कई प्रतिष्ठित लोग नजर आए हैं. इनमें माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, मशहूर लेखक और विचारक नोम चॉम्स्की और डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन शामिल हैं.
इन तस्वीरों में पासपोर्ट, नक्शे, मोबाइल चैट के स्क्रीनशॉट और एक घर के अंदर के दृश्य भी दिखते हैं.
तस्वीरों के इस सेट में केवल मशहूर लोगों के साथ एपस्टीन की तस्वीरें ही नहीं, बल्कि कई देशों के पासपोर्ट, वीजा और पहचान पत्रों की तस्वीरें भी शामिल हैं.
इनमें रूस, यूक्रेन, दक्षिण अफ्रीका और लिथुआनिया से जुड़े दस्तावेज बताए गए हैं. निजी और संवेदनशील जानकारियों को छिपा दिया गया है.
एपस्टीन के साथ समय बिताना सबसे बड़ी गलती थी- बिल गेट्स
जो तस्वीर जारी की गई है, उसमें बिल गेट्स भी हैं. बिल गेट्स के साथ कुछ लड़कियां हैं, जिनके चेहरे छिपाए गए हैं. यह साफ नहीं है कि ये महिलाएं कौन हैं. इन तस्वीरों में किसी का दिखना किसी अपराध या गलत काम में शामिल होने का सबूत नहीं है.
बिल गेट्स पहले कह चुके हैं कि एपस्टीन के साथ समय बिताना उनकी बड़ी गलती थी. उन्होंने बताया था कि बाद में उनका रिश्ता एपस्टीन से खत्म हो गया.
मैसेज का स्क्रीनशॉट, जिसमें है जे और रशियन गर्ल का जिक्र
इस कलेक्शन में एक अज्ञात व्यक्ति के टेक्स्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट भी है. इन मैसेजे में लड़कियों को भेजने की बात कही गई है. मैसेज में पूछा गया है कि क्या कोई जे के लिए ठीक रहेगी. हर लड़की के लिए एक हजार डॉलर की कीमत का जिक्र है. साथ ही रूस की एक 18 साल की लड़की का भी जिक्र किया गया है.
आधिकारिक फाइल जारी करेगा जस्टिस डिपार्टमेंट
अमेरिका का जस्टिस डिपार्टमेंट 19 दिसंबर को जेफरी एपस्टीन से जुड़ी सार्वजनिक करने वाला है. हालांकि ये 68 तस्वीरें इन फाइलों का हिस्सा नहीं है. ये फाइलें एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत जारी की जा रही हैं. इस कानून पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 19 नवंबर 2025 को हस्ताक्षर किए थे.
ट्रंप प्रशासन ने कहा है, पारदर्शिता बरती गई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये डेडलाइन खत्म होने के कारण ये फाइलें जल्दबाजी में जारी हो रही है. सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को जो कुछ भी सार्वजनिक होगा, उसमें अभी भी बड़े पैमाने पर काट-छांट की जाएगी, जिसे अमेरिका की जनता शायद स्वीकार न करे.
अमेरिका में क्या है एपस्टीन मामला, जिसमें मस्क ने घसीटा था ट्रंप का नाम
एपस्टीन फाइल मामला फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन से जुड़ा है. अरबपति एपस्टीन, ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू और डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी दोस्त माने जाने थे. जेफरी एपस्टीन यौन तस्करी का आरोप था.
जेफरी एपस्टीन के शोषण और तस्करी नेटवर्क को उजागर करने में अहम भूमिका निभाने वाली वर्जीनिया गिफ्रे ने इसी साल आत्महत्या कर ली थी.
फ्लोरिडा में रहने वाली गिफ्रे को जेफरी एपस्टीन ने साल 1999 से 2002 के बीच कई हाईप्रोफाइल लोगों के पास भेजा था. गिफ्रे ने बताया था कि उसे जिन बड़े लोगों के पास भेजा गया था,उनमें ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू और फ्रांस के मॉडलिंग एजेंट जीन-ल्यूक ब्रनेल शामिल थे.
एपस्टीन पर साल 2002- 2005 तक कई रेप के आरोप थे. साल 2019 में एपस्टीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. एपस्टीन जेल में मृत पाए गए थे. इसी साल एपस्टीन फाइलों का एक हिस्सा जारी किया गया था. फाइल में फाइनेंसर और बाल यौन अपराधों और उसके हाई-प्रोफाइल सहयोगियों की जानकारी थी.

