रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने सकारात्मक बताया ही थी कि रूस के एक बड़े जनरल की हत्या से मामला संवेदनशील हो गया है.
मॉस्को में एक कार ब्लास्ट में लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवारोव ही हत्या कर दी गई है. रूसी सेना के जनरल स्टाफ के ऑपरेशनल ट्रेनिंग निदेशालय के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवारोव को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बेहद करीबी माना जाता था.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन को सरवारोव की हत्या के बारे में जानकारी दी गई है वहीं रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जनरल सरवारोव पहले चेचन्या में लड़ चुके थे और सीरिया में मॉस्को के सैन्य अभियान का हिस्सा थे.
रूस-यूक्रेन युद्ध के शुरु होने से अब तक पुतिन के कई करीबियों की हत्या की जा चुकी है, और आरोप सीधे तौर पर यूक्रेन की खुफिया एजेंसी पर लगाया गया है.
गाड़ी में फिट की गई धमाके की डिवाइस, जनरल की हत्या के पीछे यूक्रेन-:रूसी एजेंसी
ये धमाका मॉस्को की यासेनेवा स्ट्रीट पर एक पार्किंग में सुबह लगभग 7 बजे कार में हुआ. जांचकर्ताओं ने बताया कि जनरल की कार के नीचे एक विस्फोटक डिवाइस लगाई गई थी.
रूस की जांच समिति की आधिकारिक प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने बताया कि “मॉस्को में अपने अपार्टमेंट से निकलकर जनरल सरवारोव कहीं जाने के लिए निकले थे, तभी उनके कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.”
पेट्रेंको ने कहा, “जांचकर्ता हत्या के संबंध में कई कोण से जांच कर रहे हैं. इनमें से एक यह है कि इस घटना को यूक्रेनी खुफिया सेवाओं द्वारा अंजाम दिया गया है.”
यूक्रेन संग युद्ध की अहम भूमिका में थे जनरल सरवारोव, एक एक करके मारे जा रहे पुतिन के करीबी
सरवारोव को राष्ट्रपति पुतिन का करीबी सैन्य अफसर माना जाता था. 56 वर्षीय सरवारोव को पहली बड़ी जिम्मेदारी काकेशस में रूस के युद्ध अभियान के दौरान सौंपी गई थी. सरवारोव साल 2015-16 में सीरिया में जंग को लीड कर चुके हैं. यूक्रेन से युद्ध में उनका काम सेना को ट्रेंड कर मोर्चे पर भेजना था.
ये कोई पहला मौका नहीं है जब पुतिन के किसी करीबी को टारगेट किया गया हो. दिसंबर 2024 में एक ऐसे हमले में रूसी सेना के परमाणु, जैविक और रासायनिक सुरक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की भी हत्या की गई थी. किरिलोव के अपार्टमेंट बिल्डिंग के बाहर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में छिपाकर रखे गए बम से मौत हो गई.
उसके कुछ ही महीनों के बाद अप्रैल 2025 में एक और वरिष्ठ रूसी सैन्य अधिकारी, लेफ्टिनेंट जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक को मॉस्को के ठीक बाहर उनकी अपार्टमेंट बिल्डिंग के पास खड़ी उनकी कार में रखे विस्फोटक से मार दिया गया था.
दोनों ही हत्या का आरोप यूक्रेन की सुरक्षा सेवा पर लगा था. क्योंकि एक कार में रखे गए कैमरे से पूरी हत्या की वारदात कैद की गई थी. हत्या के पीछे एक उज्बेकिस्तान के शख्स को गिरफ्तार किया गया था.
फ्रंटलाइन पर आगे बढ़ी रूसी सेना, रणनीतिक इलाकों पर कब्जे का दावा, सूमी से पीछे हटा यूक्रेन
रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना पूरे फ्रंटलाइन पर आगे बढ़ रही है और कई रणनीतिक इलाकों पर कब्जा कर लिया है. यूक्रेन ने सूमी इलाके में पीछे हटने की पुष्टि की है.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा, “पिछले 24 घंटों में, रूसी सेना ने यूक्रेन के मिलिट्री-इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज, एनर्जी, ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया, जो यूक्रेनी मिलिट्री यूनिट्स को सपोर्ट करते हैं.”
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, “इन हमलों में यूक्रेन की लंबी दूरी के ड्रोन असेंबली साइट्स और यूक्रेनी सशस्त्र बलों और विदेशी भाड़े के सैनिकों के अस्थायी तैनाती स्थलों को भी निशाना बनाया गया.”
ट्रंप के विशेष दूत का दावा, यूक्रेन-यूरोपीय प्रतिनिधियों से युद्ध समाप्ति पर बातचीत सकारात्मक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ ने दावा किया है कि फ्लोरिडा में यूक्रेन और यूरोपीय प्रतिनिधियों के साथ रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए सकारात्मक और उपयोगी बातचीत की है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए स्टीव विटकॉफ ने कहा, कि “बातचीत का मकसद यूक्रेन, अमेरिका और यूरोप के बीच एक साझा रणनीतिक दृष्टिकोण पर सहमति बनाना था. हमारी साझा प्राथमिकता हत्याओं को रोकना, सुरक्षा की गारंटी देना और यूक्रेन के पुनरुद्धार, स्थिरता और दीर्घकालिक समृद्धि के लिए परिस्थितियां बनाना है. शांति का अर्थ केवल शत्रुता का अंत नहीं होना चाहिए, बल्कि एक स्थिर भविष्य के लिए एक सम्मानजनक आधार भी होना चाहिए.”
हम त्रिपक्षीय वार्ता नहीं कर रहे: रूस
क्रेमलिन ने रविवार को इस बात से इनकार किया कि यूक्रेन, रूस और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय वार्ता पर चर्चा चल रही है. दरअसल यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पिछले सप्ताह कहा था कि “वॉशिंगटन ने त्रिपक्षीय वार्ता का प्रस्ताव रखा था.”
जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा, “फिलहाल, किसी ने भी इस पहल पर गंभीरता से चर्चा नहीं की है, और मेरी जानकारी के अनुसार इसकी कोई तैयारी नहीं की जा रही है.”

