आईएसआईएस आतंकियों पर कहर बनकर टूटा है ब्रिटेन और फ्रांस. फ्रांसीसी और ब्रिटेन के लड़ाकू विमानों ने सीरिया में मौजूद आईएसआईएस के अंडरग्राउंड ठिकाने पर की है भीषण एयरस्ट्राइक.
ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) और फ्रांस की वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने एयरस्ट्राइक ने आईएसआईएस को दी है बड़ी चोट. बताया जा रहा है कु उनके हथियारों और विस्फोटकों को तबाह कर दिया गया है.
सीरियाई शहर में ब्रिटेन-फ्रांस की एयरस्ट्राइक
ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरिया में आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई की है. सीरिया के पलमायरा शहर के करीब पहाड़ी पर मौजूद आतंकियों के अंडरग्राउंड ठिकाने पर रॉयल एयरफोर्स और ब्रिटेन की वायुसेना कहर बनकर टूटी है.
ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, “ब्रिटिश और फ्रांसीसी युद्धक विमानों ने एक अंडरग्राउंड ठिकाने पर हवाई हमला किया, जहां इस्लामिक स्टेट ग्रुप के सदस्यों पर हथियार और विस्फोटक जमा करने का शक था.”
रक्षा मंत्रालय ने अपने औपचारिक बयान में कहा, “हमले पलमायरा के ठीक उत्तर में पहाड़ों में बने स्ट्रक्चर पर किए गए थे. ब्रिटेन और फ्रांस उस अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा हैं जो एक दशक से अधिक समय से आईएस आतंकवादियों से लड़ रहा है.”
फ्रांसीसी फाइटर जेट्स और टाइफून फाइटर जेट्स से ध्वस्त किया आतंकी ठिकाना: ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय
ब्रिटेन की रक्षा मंत्रालय ने बताया कि, “ब्रिटिश सेना ने टाइफून एफजीआर 4 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया, जिसे वॉयजर रिफ्यूलिंग टैंकर से सपोर्ट मिला और इस ज्वाइंट हमले में फ्रांसीसी विमान भी शामिल थे.”
“ब्रिटिश वायु सेना ने ठिकाने तक जाने वाली कई सुरंगों को निशाना बनाने के लिए पेववे IV गाइडेड बमों का इस्तेमाल किया गया.”
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने इस एयरस्ट्राइक को लेकर वीडियो शेयर किया है, जिसमें टाइफून विमानों को हवा में रिफ्यूलिंग करते दिखाया गया है.
आतंकवादियों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध: ब्रिटेन के रक्षा मंत्री
ब्रिटेन के रक्षा सचिव जॉन हीली ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह कार्रवाई ब्रिटेन के नेतृत्व और हमारे सहयोगियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने के हमारे दृढ़ संकल्प को दिखाती है, ताकि मिडिल ईस्ट में आईएस और उसकी हिंसक विचारधारा को खत्म किया जा सके. यह अभियान उन खतरनाक आतंकवादियों को खत्म करने के लिए था जो हमारी जीवन शैली को खतरा देते हैं.”

