ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. बॉब ब्लैकमैन ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) समेत पूरा जम्मू-कश्मीर भारत को मिलाने की बात कही है.
इससे पहले भी इससे पहले जून में ऑपरेशन सिंदूर ग्लोबल आउटरीच कार्यक्रम के दौरान, सांसद ब्लैकमैन ने पाकिस्तान को ‘नाकाम देश’ बताया था और कहा था कि यह साफ नहीं है कि देश को उसके लोकतांत्रिक संस्थान चला रहे हैं या उसके जनरल.
ब्रिटिश सांसद ने पाकिस्तान को लताड़ा, पीओके को बताया भारत का हिस्सा
ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत के रुख के प्रति अपने समर्थन को दोहराया है. ब्रिटिश सांसद का कहना है कि “पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग होना चाहिए.”
जयपुर के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में एक हाई-टी कार्यक्रम में बोलते हुए, ब्लैकमैन ने कहा कि उनका यह रुख 1990 के दशक की शुरुआत में बना था, खासकर कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद.
बॉब ब्लैकमैन ने कहा,”अनुच्छेद 370 को खत्म करने की उनकी मांग तीन दशक से भी ज्यादा पुरानी है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से 2019 में लिए गए फैसले से जुड़ी नहीं है.”
भारत के अधीन हो पीओके समेत पूरा जम्मू कश्मीर: बॉब ब्लैकमैन
बॉब ब्लैकमैन ने कहा, “मैंने हमेशा जम्मू-कश्मीर में होने वाली आतंकवादी गतिविधियों की निंदा की, साथ ही पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जे की निंदा की है. शुरू से ही मेरी राय रही है कि जम्मू-कश्मीर का पूरा इलाका भारत के अधीन हो.”
ब्लैकमैन ने पीओके पर पाकिस्तान के अवैध कब्जे का विरोध करते हुए कहा कि “पूरे जम्मू और कश्मीर को भारत के साथ फिर से मिला देना चाहिए.”
ब्रिटिश संसद में भी ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर चुके हैं बॉब ब्लैकमैन
बॉब ब्लैकमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को एक बार फिर से एकदम सही एक्शन बताया है. ब्रिटेन की संसद में 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा था, “आतंकियों के खिलाफ का भारत का कदम सही है. मैं पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की मौत से स्तब्ध हूं.”
बॉब ब्लैकमैन ने ब्रिटेन की सरकार से आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़े रहने का आग्रह किया था. बॉब ब्लैकमैन ने कहा था कि, नई दिल्ली पश्चिमी देशों के साथ करीबी सुरक्षा सहयोग चाहता है.

