ड्रग्स और नार्को आतंकवाद के नाम पर वेनेजुएला में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद दुनिया के सामने आ चुका है अमेरिका का असली रंग. दरअसल वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई के पीछे अहम वजह तेल ही था.
खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे स्वीकार कर लिया है.अपनी सोशल मीडिया पर प्रेसि़डेंट ट्रंप ने कहा, वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को बाजार मूल्य पर 3 से 5 करोड़ बैरल उच्च गुणवत्ता वाला तेल उपलब्ध कराएगा. तेल जहाजों से ले जाया जाएगा और सीधे अमेरिका में अनलोडिंग डॉक पर लाया जाएगा.
वेनेजुएला की तेल बिक्री पर अमेरिकी नियंत्रण, ट्रंप के बयान से सनसनी
वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई के बाद अमेरिका ने दुनिया को सफाई दी थी कि वेनेजुएला पर नियंत्रण अमेरिका का नहीं होगा. खुद विदेश सचिव मार्को रुबियो सामने आए, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इसे तानाशाह के खिलाफ एक्शन बताया. लेकिन इस कार्रवाई के कुछ ही घंटे बाद दुनिया के सामने सबकुछ साफ हो चुका है. टैरिफ और बिजनेस के लिए अंधे राष्ट्रपति ट्रंप दुनिया के उसूलों को भी भूल चुके हैं.
ट्रंप ने वेनेजुएला के ऑयल सेक्टर पर कंट्रोल का दावा करते हुए वहां अमेरिकी तेल कंपनियों की एंट्री की बात कही है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “वेनेजुएला में अंतरिम सरकार अमेरिका में 3-5 करोड़ बैरल तेल भेजेगी. राष्ट्रपति के रूप में धन पर उनका नियंत्रण होगा. लेकिन इसका उपयोग वेनेजुएला और अमेरिका के लोगों के लाभ के लिए किया जाएगा.”
ओवल ऑफिस में अमेरिकी तेल कंपनियों की बैठक
व्हाइट हाउस शुक्रवार को वेनेजुएला के संबंध में तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ ओवल ऑफिस में एक बैठक आयोजित कर रहा है. माना जा रहा है कि इसमें एक्सॉन, शेवरॉन और कॉनोकोफिलिप्स के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है.
ट्रंप के इस कदम से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि वेनेजुएला पर कार्रवाई के बाद ट्रंप ने ग्रीनलैंड, कोलंबिया, ईरान, मेक्सिको, क्यूबा को भी धमकाया है. जिसके बाद यूरोप समेत मिडिल ईस्ट में दहशत है.
ट्रंप ने वेनेजुएला को फिर धमकाया, कार्यवाहक राष्ट्रपति ने किया पलटवार
राष्ट्रपति निकोलन मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला की कमान उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज के हाथों में है. ट्रंप ने डेल्सी को चेतावनी दी थी कि अगर वह सही कदम नहीं उठातीं और वेनेजुएला को अमेरिकी हितों के अनुरूप देश में नहीं बदलतीं, तो उन्हें मादुरो से भी बदतर स्थिति का सामना करना पड़ेगा.
ट्रंप के इस बयान पर कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने बिना नाम लिए पलटवार किया है. डेल्सी ने कहा, “व्यक्तिगत रूप से, जो लोग मुझे धमकी देते हैं. मेरा भाग्य उनकी ओर से नहीं, बल्कि ईश्वर की तरफ से निर्धारित किया जाता है.”

