Breaking News Conflict Middle East

तेहरान के खिलाफ प्रोपेगेंडा, ईरानी राजदूत ने दी भारत को सफाई

ईरान में कट्टरपंथी सरकार और सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच दावा किया जा रहा है कि 06 भारतीयों की गिरफ्तारी की गई है. सोशल मीडिया पर लगातार दावा किया जा रहा है कि ईरान की सरकार ने 6 भारतीयों और 10 अफगानियों को गिरफ्तार किया है. 

इस मामले में ईरान की ओर से आई है सफाई. भारत में ईरान के राजदूत ने कहा है, ये झूठ है. ईरान में कोई भी भारतीय नहीं गिरफ्तार किया गया है.   

ईरान के राजदूत मोहम्मद फथाली ने इन खबरों को फर्जी बताते हुए इनका खंडन किया है. वहीं ईरानी राजदूत ने इसे विदेश से फैलाया जा रहा प्रोपेगेंडा बताया है.

हमारी गिरफ्त में कोई भारतीय नहीं, विदेश से फैलाया जा रहा प्रोपेगेंडा: ईरानी राजदूत

ईरान में 28 दिसंबर से प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. ईरान सभी 31 प्रांतों में आंदोलन फैला हुआ है. हिंसक झड़प जारी है, उग्र प्रदर्शनकारी राजधानी तेहरान की कई सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया गया है. ऐसे में भारतीयों को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया गया है. वायरल पोस्ट में कहा गया है कि ईरान ने जिन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है, उनमें 06 भारतीय भी हैं.

भारत में ईरान के राजदूत मोहम्मद फथाली ने इन्हें फेक न्यूज बताया है. एक्स पर एक पोस्ट में मोहम्मद फथाली ने कहा, “ईरान के घटनाक्रम के बारे में कुछ विदेशी एक्स अकाउंट्स पर फैलाई गईं खबरें पूरी तरह गलत हैं. मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वो अपनी खबरें भरोसेमंद सोर्स से लें.” 

ईरान में सुरक्षित हैं सभी भारतीय, घबराने की जरूरत नहीं

ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशंस ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि “ईरान में सभी भारतीय सुरक्षित हैं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. वरिष्ठ अधिकारी और ईरान में भारतीय दूतावास हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं और छात्रों और स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं.”

ईरान में करीब 10,000 भारतीय रह रहे हैं, जिनमें अधिकतर राजधानी तेहरान, मशहद और बंदर अब्बास में बसे हुए हैं.

विदेश मंत्रालय ने जारी की है भारतीयों के लिए गाइडलाइन

मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने ईरान को लेकर अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि “अगले आदेश तक भारतीय नागरिक ईरान की गैर-जरूरी यात्राओं से बचें.”

विदेश मंत्रालय ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति) को अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है. उन्हें विरोध-प्रदर्शनों या किसी भी अशांत क्षेत्र से दूर रहने, अपनी आवाजाही सीमित रखने और स्थानीय हालात पर करीबी नजर बनाए रखने को कहा गया है.

विदेश मंत्रालय ने यह भी निर्देश दिया है कि ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक नियमित रूप से तेहरान स्थित भारतीय दूतावास की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी सूचनाओं पर नजर रखें. मंत्रालय ने ईरान में रेजिडेंट वीजा पर रहने वाले भारतीय नागरिकों को भी तत्काल भारतीय दूतावास में रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *