Breaking News Conflict

वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति कौन….अजब Trump की गजब कहानी

हद है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते हुए खुद को वेनेजुएला का एक्टिंग (कार्यवाहक) राष्ट्रपति घोषित कर दिया है. वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई, वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी, फिर वहां के तेल पर अमेरिकी नियंत्रण से फूले नहीं समा रहे ट्रंप ने अब सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वो वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का राष्ट्रपति घोषित करते हुए अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति के रूप में भी पेश किया है. ट्रंप की इस पोस्ट से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है.

वहीं ट्रंप के व्यवहार को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं कि ट्रंप का ऐसा व्यवहार कि कभी किसी राष्ट्राध्यक्ष का मजाक उड़ा देना, तो कभी किसी राष्ट्राध्यक्ष को नीचा दिखा देना, सिर्फ अपनी वाहवाही करना, कुछ भी दावा कर देना, फिर उन दावों से यूटर्न ले लेना. क्या सच में एस्पिरिन की ओवरडोज़ राष्ट्रपति ट्रंप के व्यवहार पर असर डालने लगी है. और उनकी डिमेंशिया की बीमारी को बढ़ा रही है. 

ट्रंप ने विकिपीडिया पेज की फर्जी तस्वीर शेयर की

डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को ‘वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति’ बताते हुए एक विकिपीडिया पेज की तस्वीर शेयर की. हालांकि, विकिपीडिया या के किसी भी सार्वजनिक रिकॉर्ड्स में डोनाल्ड ट्रंप को वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में लिस्ट नहीं किया गया है.

ट्रंप ने जो तस्वीर शेयर की, उस तस्वीर में लिखा है कि ट्रंप ने वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति का 20 जनवरी 2025 को पद संभाला और जनवरी 2026 तक वो इस पद पर बने हुए हैं. इसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को उनका डिप्टी भी बताया गया है.

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला की सत्ता को तब तक नियंत्रित करेगा जब तक कि वहां एक सुरक्षित, उचित और समझदारी से सत्ता परिवर्तन नहीं हो जाता. 

विकिपीडिया पर नहीं ऐसी जानकारी, ट्रंप की शेयर की तस्वीर है फर्जी

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर जो तस्वीर शेयर की है यह एक एडिट की हुई फोटो है. तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. असल में विकिपीडिया पेज पर ऐसी कोई जानकारी नहीं मिलती है. 

जबकि सच्चाई है कि मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति और तेल मंत्री डेल्सी रोड्रिग्ज को देश की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई है, बावजूद इसके ट्रंप फर्जी तस्वीर के साथ क्या दावा करना चाहते हैं.

क्या ट्रंप स्वस्थ हैं, दुनिया में छिड़ी बहस

हाल ही में ट्रंप के रिश्तेदारों ने दावा किया था कि वो डिमेंशिया के पीड़ित हैं, और अब उनके बर्ताव में लक्षण ज्यादा दिखने लगे हैं. किसी बात को कहकर भूल जाना, या पलट जाना भी इस बीमारी के लक्षण हैं.

वहीं ट्रंप जिस तरह से अपने हाथों में कंसीलर (मेकअप) लगाकर पब्लिक इवेंट या मीडिया के सामने आते हैं वो भी चौंकाता है.

बताया जाता है कि ट्रंप दिल के मरीज हैं और कई वर्षों से हाईडोज़ एस्पिरिन की दवाएं ले रहे हैं. कई अमेरिकी डॉक्टर्स का मानना है कि हाईडोज़ का साइड इफेक्ट व्यवहार पर जरूर असर डालता है. 

हालिया दिनों में जिस तरह का बर्ताव ट्रंप कर रहे हैं. अजीब अजीब सा चेहरा बनाते हैं, किसी की भी मिमिक्री करने लगते हैं. जिसके बाद दुनिया में ट्रंप का व्यवहार और स्वास्थ्य चर्चा का विषय है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *