Breaking News Indo-Pacific

ट्रंप का दूत पहुंचा भारत, क्या सुधरेंगे संबंध?

अमेरिकी राष्ट्रपति के खासमखास और दाहिना हाथ माने जाने वाले सर्जियो गोर ने सोमवार को भारत के राजदूत का पद संभाल लिया. नई दिल्ली पहुंचते ही सर्जियो गोर ने भारत-अमेरिका के रिश्तों को प्रगाढ़ करने की बात कही, तो राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती को अटूट बताया है.

आपको बता दें कि पिछले साल भारत के राजदूत के पद पर सर्जियो गोर को नामांकित करके ट्रंप ने सभी को चौंका दिया था. वजह ये है कि सर्जियो गोर ट्रंप के दफ्तर में काम करते थे, और उन्हें कूटनीति के मामले में नौसिखिए हैं. ये पहला मौका है जब सर्जियो गोर को किसी देश का राजदूत बनाया गया है. 

नई दिल्ली पहुंचने के बाद सर्जियो गोर ने भारत आना सौभाग्य की बात बताया है.

भारत है अमेरिका का अहम पार्टनर, मोदी-ट्रंप सच्चे दोस्त: सर्जियो गोर

सर्जियो गोर ने पदभार संभालने के बाद अपने बयान में कहा, “भारत अमेरिका का महत्वपूर्ण साझेदार है. मैं इस अद्भुत देश में आकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मेरा स्पष्ट लक्ष्य भारत-अमेरिका संबंधों को अगले स्तर पर ले जाना है.”

गोर ने भारत-अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड डील की बातचीत पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. गोर ने कहा, “व्यापार समझौते को लेकर दोनों पक्षों की सक्रिय बातचीत जारी है.”

सच्चे दोस्त मतभेदों को भुलाकर आगे बढ़ सकते हैं: सर्जियो गोर

सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप को सच्चा दोस्त बताया. कहा, “मुझे उम्मीद है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले एक-दो वर्षों में भारत का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ ट्रंप की दोस्ती सच्ची है.”

अमेरिकी राजदूत ने कहा, “सच्चे दोस्त अपने मतभेदों को भुलाकर आगे बढ़ सकते हैं. अमेरिका का कोई अन्य साझेदार भारत जितना जरूरी नहीं है.”

सर्जियो गोर ने कहा, “हम दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं. हम सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी अभियान, ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखेंगे.”

भारत को बनाएंगे पैक्स सिलिका में पूर्ण सदस्य, गोर ने की घोषणा

सर्जियो गोर ने ऐलान किया कि भारत को पैक्स सिलिका का सदस्य बनाया जाएगा. गोर ने कहा, “अमेरिका के नेतृत्व वाली नई वैश्विक पहल पैक्स सिलिका में भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए अगले महीने आमंत्रित किया जाएगा. इस घोषणा को दोनों देशों के बीच तकनीक, सप्लाई चेन और रणनीतिक सहयोग के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.”

पैक्स सिलिका है क्या, ये जानिए

पैक्स सिलिका एक अमेरिका के नेतृत्व वाला रणनीतिक ढांचा है जिसे एक सुरक्षित, समृद्ध और इनोवेशन-संचालित सिलिकॉन सप्लाई चेन बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें महत्वपूर्ण खनिजों और ऊर्जा इनपुट से लेकर एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स तक सब कुछ शामिल है.

पैक्स सिलिका शिखर सम्मेलन में जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, नीदरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया समेत कुल 09 देश शामिल हैं.

क्वाड देशों की मौजूदगी के बाद भारत को इसमे न शामिल किए जाने पर बहुत कंट्रोवर्सी हुई थी. लेकिन अमेरिका चाहता है कि भारत इसका हिस्सा बने.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.