ईरान पर सैन्य एक्शन की धमकी के बाद अमेरिका पर बुरी तरह से भड़क गया है रूस. रूसी विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी धमकी और सैन्य एक्शन लेने की बात को अस्वीकार्य बताते हुए चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो मिडिल ईस्ट और वैश्विक सुरक्षा को गंभीर नुकसान होगा.
साथ ही अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने की बात को रूस ने ब्लैकमेलिंग करार दिया है तो ईरान के मित्र देश चीन ने भी अमेरिका पर एक्शन लेेने की बात कही. चीन की ओर से कहा गया कि अगर टैरिफ बढ़ाया तो चीन अपने हितों की रक्षा के लिए वैध और कानूनी
अधिकारों का प्रयोग करेगा.
अमेरिका ईरान और उसके मित्र देशों को ब्लैकमेल कर रहा: रूस
रूसी विदेश मंत्रालय ने ईरान पर लगातार बढ़ते अमेरिकी दबाव को लेकर बयान जारी किया है. अपने मित्र ईरान के साथ खड़ा होते हुए रूस ने कहा है कि “अगर अमेरिका किसी भी तरह का हमला करता है तो मध्य पूर्व की स्थिति और दुनिया की सुरक्षा के लिए बहुत बुरे परिणाम होंगे.”
बयान में कहा गया है कि “अमेरिका ईरान के मित्र देशों को टैरिफ बढ़ाकर डराने की कोशिश कर रहा है, जो साफ-साफ ब्लैकमेलिंग है.”
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों को धमकाते हुए 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही है. जिसमें भारत भी है.
विदेशों से ट्रेनिंग पाए हथियारबंद लोगों के कारण ईरान में प्रदर्शन: रूस
रूसी विदेश मंत्रालय ने ईरान में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के पीछे विदेशी ताकतों को जिम्मेदार बताया.
अपने बयान में रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, “ईरान में विरोध प्रदर्शन सामाजिक और आर्थिक समस्याओं की वजह से शुरू हुए हैं, जो पश्चिमी देशों की पाबंदियों से पैदा हुई हैं. बाहरी ताकतें इस बढ़ते हुए सामाजिक तनाव का फायदा उठाकर ईरान की सरकार को अस्थिर करने और उसे बर्बाद करने की कोशिश कर रही हैं.”
रूस ने आरोप लगाया गया कि “ईरान में जो बवाल हो रहा है उसके पीछे विदेश से निर्देशित कुछ ट्रेनिंग लिए हथियारबंद लोग हैं.”
रूस के विदेश मंत्रालय ने ईरान में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की उम्मीद जताई.
हमारी मदद जल्दी आ रही है, ट्रंप ने ईरानी लोगों से कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर से ईरान के प्रदर्शनकारियों के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिकी मदद जल्द आ रही है.
ट्रंप ने लिखा, “ईरानी देशभक्तों, विरोध प्रदर्शन जारी रखो, अपनी संस्थाओं पर कब्जा करो!! हत्यारों और अत्याचार करने वालों के नाम याद रखो. वे बड़ी कीमत चुकाएंगे. मैंने ईरानी अधिकारियों के साथ होने वाली सभी बैठकें तब तक के लिए रद्द कर दी हैं जब तक कि प्रदर्शनकारियों की बेवजह हत्याएं बंद नहीं होतीं. मदद जल्दी आ रही है.”
प्रदर्शन में शामिल हो ईरान की सेना, आपके पास ज्यादा समय नहीं: निर्वासित ईरानी क्राउन प्रिंस
ईरान में चल रहे प्रदर्शन के बीच निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने नया संदेश जारी किया है. उन्होंने प्रदर्शन को जारी रखने की अपील करते हुए ईरानी सेना को भी प्रदर्शन का हिस्सा बनने की अपील की है.
“मेरे देशवासियों, दुनिया ने न केवल आपकी आवाज और साहस को देखा और सुना है, बल्कि अब वह प्रतिक्रिया भी दे रही है. अब तक आपने शायद संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का संदेश आपने सुन लिया होगा की मदद आ रही है. जिस तरह से आप अब तक संघर्ष करते आए हैं, उसे जारी रखें. इस शासन व्यवस्था को यह भ्रम पैदा करने की अनुमति न दें कि जीवन सामान्य है.”
सेना से अपील करते हुए रजा पहलवी ने कहा, “मेरे पास सेना के सदस्यों के लिए एक विशेष संदेश भी है. आप ईरान की राष्ट्रीय सेना हैं, इस्लामी गणराज्य की सेना नहीं. अपने देशवासियों के जीवन की रक्षा करना आपका कर्तव्य है. आपके पास ज्यादा समय नहीं है. जितनी जल्दी हो सके उनसे जुड़ें.”

