Breaking News Indian-Subcontinent Islamic Terrorism Reports Viral Videos

बांग्लादेश में हाफिज़ सईद का करीबी, पाकिस्तानी कमांडर भी ढाका में मौजूद

क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश में मिलकर रच रहे हैं कोई खूंखार साजिश. बांग्लादेश में दिखा है आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के सरगना हाफिज सईद का करीबी मौलाना इब्तिसाम इलाही जहीर. जहीर ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित चपैनवाबगंज का दौरा किया है और कुर्बानी देने जैसी भड़काऊ बातें की हैं, जिसके बाद पूर्वोत्तर में एक बड़ी आशंका ने जन्म दे दिया है. 

इससे पहले पाकिस्तानी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमैन, जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनूस से खास मुलाकात की थी. जनरल साहिर ने यूनुस को जो पुस्तक भेंट की है, उसमें जिसमें बांग्लादेश के नक्शे में असम सहित भारत के दूसरे उत्तर-पूर्वी राज्ये शामिल किए गए हैं.

बांग्लादेश में इस्लामी तकरीर या भारत के खिलाफ बोया गया जहर

2008 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज मोहम्मद सईद का करीबी सहयोगी बांग्लादेश में संवेदनशील इलाकों में देखा गया. जिसके बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई है. पाकिस्तान की मरकजी जमीअत अहल-ए-हदीस का महासचिव इब्तिसाम इलाही जहीर 25 अक्टूबर को ढाका पहुंचा था. जहीर 25 अक्टूबर की शाम को राजशाही के शाह मकदूम हवाई अड्डे पर उतरा, जहां अब्दुर रहीम बिन अब्दुर रज्जाक जो अल जामिया अस-सलीफा के सदस्य है, उसने जहीर को रिसीव किया

कहने को तो मौलाना इब्तिसाम इलाही जहीर को इस्लामी तकरीरों से जोड़ा गया है, लेकिन भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब इसके दौरे से साजिश की बू आ रही है क्योंकि जहीर को भारत के मोस्टवांटेड आतंकी हाफिज सईद का खास माना जाता है. 

इस्लाम के नाम पर भड़काऊ भाषण, कुर्बानी देने वाली आतंकियों जैसी बोली

शेख हसीना के तख्तापलट के बाद दूसरी बार मौलाना इब्तिसाम इलाही जहीर बांग्लादेश पहुंचा है. जहीर, शेख अब्दुल रज्जाक बिन यूसुफ के साथ नौदापाड़ा से चपैनवाबगंज के लिए रवाना हुआ. दोनों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित कुछ इलाकों का दौरा किया.

जहीर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे चपैनवाबगंज (बांग्लादेश) का बताया जा रहा है, वीडियो में जहीर भड़काऊ भाषण देते दिख रहा है, जिसमें कह रहा है कि ‘आपको इस्लाम के लिए खुद को कुर्बान करने के लिए तैयार रहना चाहिए. अपने बच्चों को भी कुर्बान करने के लिए तैयार रहना चाहिए. हमें धर्मनिरपेक्ष और उदारवादी ताकतों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक सभी मुसलमान धर्मनिरपेक्ष लोगों के खिलाफ एकजुट होंगे. 

बांग्लादेश पहुंच हाफिज़ के करीबी ने उठाया कश्मीर का मुद्दा

वायरल वीडियो में जहीर बांग्लादेशी लोगों के बीच कश्मीर का मुद्दा उठाते दिखा. जहीर ने कहा, ‘कश्मीरियों को उनकी आजादी से वंचित किया जा रहा है. भारतीय कश्मीर में इस्लाम विरोधी कानूनों और दमनकारी कृत्यों के खिलाफ मजबूत आवाज़ उठाना पाकिस्तान की जिम्मेदारी है. अल्लाह की मेहरबानी से वह दिन ज़रूर आएगा जब कश्मीर हमारा हिस्सा बन जाएगा.’ 

आपको बता दें जहीर 8 नवंबर तक बांग्लादेश का मेहमान है. जहीर 29 और 31 अक्टूबर के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा पर रंगपुर, लालमोनिरहाट और निलफामारी में जाएगा. 1 नवंबर को जॉयपुरहाट और 2 नवंबर को नागांव और उसके बाद 6 और 7 नवंबर को राजशाही के पाबा उपजिले के डांगीपारा में एक बड़े सलाफी सम्मेलन को संबोधित करेगा.

हाफिज़ समेत आतंकियों से संबंधित है जहीर 

लश्कर सरगना हाफिज़ सईद ही नहीं कई आतंकियों से जहीर का संबंध है. आतंकियों से इसके रिश्तों पर नजर डालें तो वह सईद के रिश्तेदार लश्कर आतंकी अब्दुल रहमान मक्की जो अब मृत है, और लश्कर के सह संस्थापक अमीर हामजा के साथ भी जुड़ा रहा है.

दिसंबर 2011 में जहीर ने सईद के साथ एक रैली में भी हिस्सा लिया था. इस रैली में हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ जिहाद और बदला लेने जैसी बातें की थीं.

भगोड़े कट्टर उपदेशक जाकिर नाइक जब साल 2024 में पाकिस्तान पहुंचा था, उस वक्त भी जहीर ने जाकिर नाइक से मुलाकात की थी. 

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इब्तिसाम इलाही जहीर के दौरे पर चुप्पी साधी हुई है. लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस पर कड़ी नजर रख रही हैं.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.