Breaking News Conflict Middle East Viral Videos

इजरायली बंधक से खुदवाई क्रब, हमास का क्रूर चेहरा फिर उजागर

हमास के चंगुल में फंसे दो बंधकों की दिलदहला देने वाले वीडियो से पूरी दुनिया का कलेजा कांप गया है. क्रूरता की हदें पार करते हुए हमास आतंकियों ने इजरायली बंधक से ही कब्र खुदवाई. तो इससे पहले हमास ने एक इजरायली-जर्मन बंधक रोम ब्रास्लावस्की का वीडियो साझा किया था. जिसमें रोम ब्रास्लावस्की कमजोर और बीमार दिख रहा है.

वीडियो में इजरायली बंधक कंकाल की तरह नजर आ रहे हैं. एव्याटर डेविड और रोम ब्रास्लावस्की दोनों को हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर 2023 को नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से बंधक बना लिया था.

इन वीडियो की हो रही आलोचनाओं के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक आपात बैठक बुलाई है. इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा यूएनएससी मंगलवार को गाजा में बंधकों पर एक आपातकालीन सत्र आयोजित करेगी.

गाजा की संकरी सुरंग में अपनी कब्र खोदते दिखा इजरायली बंधक

हमास के चंगुल में फंसे एक इजरायली बंधक के वीडियो से लोग हमास के खिलाफ भड़क गए हैं. वीडियो में बंधक बना एक शख्स सुरंग में अपनी ही कब्र खोद रहा है. जिस इजरायली बंधक से हमास कब्र खुदवा रहा है, वह कई दिनों से भूखा है. उसके शरीर का कंकाल साफ नजर आ रहा है. बंधक ने खुद कमेंट्री भी की है, जिसमें वो इजरायली सरकार से गुहार लगाता दिख रहा है. 

इजरायली बंधक ने अपने वीडियो में कहा, “मैं अभी अपनी कब्र खोद रहा हूं, हर दिन मेरा शरीर कमजोर होता जा रहा है. मैं सीधे अपनी कब्र की ओर जा रहा हूं. यह वही वह कब्र है, जहां मुझे दफनाया जाएगा. रिहा होने और अपने परिवार से साथ अपने बिस्तर पर सोने का समय निकलता जा रहा है.”

अपने परिवार को याद करते ही बंधक रोने लगता है. 

इजरायली जर्मन बंधक रोम ब्रास्लावस्की का भी वीडियो रिलीज

एव्याटर डेविड की वीडियो रिलीज से पहले हमास ने 21 साल के रोम ब्रास्लावस्की का वीडियो भी जारी किया था. इस वीडियो में रोम मदद की भीख मांग रहे थे. उनका शरीर एकदम पीला और कमजोर नजर आ रहा था. इस वीडियो में गुहार लगाते हुए रोम ने कहा था, कि “वो भूख से मर रहे हैं, उन्हें दवा नहीं मिल रही. रोम ने कहा था, वो पूरी तरह से टूट चुके हैं.”

वीडियो सामने आने के बाद इजरायली सुरक्षा बल गुस्से में हैं, वहीं बेंजामिन नेतन्याहू भी आगबबूला हो गए हैं.

दो बंधकों के तीन वीडियो सामने आने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने दोनों बंधकों के परिवार वालों से बात की है. नेतन्याहू के दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पीएम “नेतन्याहू ने परिवारों को बताया कि हमारे सभी बंधकों को वापस लाने के प्रयास जारी हैं.”

साईकोपैथ है हमास, मनोबल तोड़ने के लिए जारी कर रहा वीडियो: इजरायल

हमास की इस दरिंदगी का वीडियो शेयर करते हुए इजरायल के पूर्व प्रवक्ता ईलोन लेवी ने लिखा, “हमास कितना मनोविकृत (साइकोपैथिक) है? उसने भूख से तड़प रहे बंधक एव्यातार डेविड को कैमरों के सामने अपनी ही कब्र खुदवाने के लिए मजबूर किया. यदि यह घटना प्रमाणित हो जाती है, तो यह अत्यंत अमानवीय और मानसिक यातना का गंभीर उदाहरण होगा”

बंधकों को खाना पहुंचाने की रेड क्रॉस की अपील को हमास ने किया खारिज

पीएम नेतन्याहू इजरायली बंधकों को भोजन दिलाने के लिए रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति से मदद का अनुरोध किया था, लेकिन हमास की आर्म्स विंग अल कसम ब्रिगेड ने इस अनुरोध का खारिज कर दिया है. अल कसम ब्रिगेड ने कहा, कि “वो रेड क्रॉस को इजरायली बंधकों तक पहुंचने की तभी अनुमति देगी, जब भोजन और मानवीय सहायता के लिए मानवीय गलियारे गाजा पट्टी के सभी क्षेत्रों में खोले जाएंगे.”

अल कसम ब्रिगेड ने कहा, “हमने इजरायली बंधकों को जानबूझकर भूखा नहीं रखा है. गाजा में इजरायल द्वारा भुखमरी और नाकेबंदी का अपराध किया गया है.जो गाजा के लोगों की हालत है, वही इजरायली बंधकों की भी दिख रही है. उनको वही खाना मिलता है, जो हमास और गाजा के लोगों को मिल रहा है, उनको कोई अलग खाने का विशेषाधिकार नहीं मिलेगा.”

कंकाल जैसे दिख रहे इजरायली बंधकों की रिहाई पर यूएन में आपात बैठक, यूके ने की हमास की आलोचना

संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत डैनन ने कहा, कि गाजा में बंधकों की गंभीर स्थिति पर एक विशेष आपातकालीन सत्र का आयोजन किया गया है. वहीं संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों और ह्यूमन राइट से जुड़े लोगों का कहना है कि इजरायल जो कुछ भी सहायता को गाजा में आने की अनुमति देता भी है, तो गाजा में उसे लूट लिया जाता है या कहीं और भेज दिया जाता है. 

वीडियो को पश्चिमी देशों ने आलोचना की है. ब्रिटेन के विदेश सचिव (विदेश सचिव) डेविड लैमी ने कहा, “प्रोपेगेडों के लिए बंधकों की तस्वीरें दुखद है, उन्हें बिना शर्त रिहा किया जाना चाहिए.”

गाजा में होगी अंतर्राष्ट्रीय प्रशासन की स्थापना, अमेरिका कर रहा काम

इजरायली पीएम नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बात करते गाजा में युद्ध विराम प्रस्ताव की समीक्षा की थी. इसमें बंधकों की रिहाई और गाजा पट्टी के भविष्य पर हमास को स्पष्ट अल्टीमेटम दिया गया है. प्रस्ताव में हमास को हथियार डालने और सभी बंधकों को तत्काल रिहा करने की मांग शामिल है. इन शर्तों के पूरा होने पर गाजा पट्टी में अमेरिका के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय प्रशासन की स्थापना की जाएगी. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.