Breaking News Reports

विमान हादसे के जांचकर्ता को X सिक्योरिटी, एयर इंडिया प्लेन का मिल गया है ब्लैक बॉक्स

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच कर रहे ब्यूरो के प्रमुख को सरकार ने विशेष सुरक्षा प्रदान की है. गृह मंत्रालय के आदेश पर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (एएआईबी) के महानिदेशक जीवीजी युगांधर को ‘एक्स’ कटैगरी की सुरक्षा दी गई है.

एएआईबी चीफ अब सीआरपीएफ के सख्त घेरे में रहेंगे. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के कमांडो, विमान हादसे की जांच पूरी होने तक युगांधर को सुरक्षा देंगे.

अहमदाबाद विमान हादसे के जांचकर्ता की सुरक्षा बढ़ी

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) प्रमुख जीवीजी युगांधर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) एक्स श्रेणी सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, एएआईबी के महानिदेशक जीवीजी युगांधर को एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्रभावी कर दी गई है.

एएआईबी एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच का नेतृत्व कर रहा है.  इसमें भारतीय वायु सेना, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के तकनीकी सदस्य शामिल हैं, इस हादसे में 241 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी. हादसे के बाद अमेरिका की जांच एजेंसी भी विमान हादसे वाले दुर्घटनास्थल पर पहुंची थी. हादसे का शिकार विमान बोइंग ड्रीमलाइनर अमेरिका निर्मित था.

241 यात्रियों समेत 250 से ज्यादा हुई थी मौत

12 जून को, लंदन जाने वाला एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद गुजरात के अहमदाबाद में बीजे मेडिकल कॉलेज के एक हॉस्टल पर गिर गया था. इस हादसे में 242 यात्रियों में से सिर्फ एक यात्री की जान बची थी. जिन यात्रियों की मौत हुई थी, उनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे.

विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, जांच जारी

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, फ्रंट ब्लैक बॉक्स से क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया है. 25 जून, 2025 को मेमोरी मॉड्यूल को सफलतापूर्वक एक्सेस किया गया और इसका डेटा एएआईबी लैब में डाउनलोड किया गया. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.