Breaking News Defence Weapons

Aero India: आसमान मे हिंदुस्तान का त्रिशूल, दुश्मन का करेगा संहार

बेंगलुरु के आसमान में गरजे हिंदुस्तान के वायु योद्धा को विदेश से आए मेहमान भी हैरतअंगेज रह गए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ‘एयरो इंडिया 2025’ के उद्घाटन के बाद फाइटर जेट्स ने ऐसा दमखम दिखाया कि शौर्य देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. सुखोई, राफेल और एलसीए की गर्जना रोमांचित कर देने वाली थी, तो सूर्यकिरण और सारंग के रंगबिरंगे प्रदर्शन ने हर किसी को मन मोह लिया.

कौन कौन से लड़ाकू विमानों ने दिखाया करतब

बेंगलुरु में शुरु हुए एयरो शो में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने प्रदर्शन किया. एलसीए मार्क-1ए, जगुआर, सुखोई 30, राफेल जैसे विमानों ने अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरीं. सुखोई ने त्रिशूल फॉर्मेशन में उड़ान भरी.

भारतीय हेलीकॉप्टर्स में एचजेटी 36, हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर (एचटीटी 40) और लाइट यूटिलिटि हेलीकॉप्टर (एलयूएच) ने उड़ान भरी. वायुसेना के अलावा भारतीय नौसेना ने भी अपनी एविशन ताकत दिखाई. नौसेना के मिग 29के, सीकिंग 42 बी, कामोव 31, एमएच 60 आर और दूसरे एंटी शिप और एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग हेलीकॉप्टर ने आपनी ताकत की आजमाइश की.

सबसे बड़े मेगा इवेंट में रूस का सु 57, अमेरिका का एफ 35 शामिल

एयरो शो का खास आकर्षण पांचवी जेनरेशन का रूसी एयरक्राफ्ट सु 57 है, जो पहली बार एयरो शो में हिस्सा ले रहा है. इसके अलावा पांचवी जेनरेशन का ही अमेरिका का एफ-35 हल्का लड़ाकू विमान ने भी एयरो शो में हिस्सा लिया है. भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार- दुनिया के दो सबसे ज्यादा एडवांस पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू एयरक्राफ्ट रूस के सु 57 और अमेरिका के एफ-35 लाइटनिंग-II का प्रदर्शन होगा, जो स्टील्थ क्षमता से युक्त हैं. टीएफए ने आपको जनवरी के शुरुआत में ही बता दिया था कि इस बार सु 57 भी एशिया के सबसे बड़े इवेंट में हिस्सा ले रहा है.

आप भी देखने जा सकते हैं एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो

वायुसेना के मुताबिक- 10-12 फरवरी तक सिर्फ बिजनेस ट्रैवलर्स के लिए एयरो शो है, लेकिन इसके बाद 13 और 14 फरवरी को आम जनता एयरो शो देखने आ सकती है. इस शो को देखने के लिए 2500 रु का टिकट लेना होगा, तो बिजनेस विजिटर्स के लिए टिकट 5000 रु का रखा गया है. एयरो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट खरीदा जा सकता है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *