July 5, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Geopolitics India-Pakistan

Afghanistan में ट्रेनिंग ले चुका पाकिस्तानी आतंकी ढेर, भारतीय सेना को बड़ा नुकसान

जम्मू-कश्मीर के कालाकोटे में पिछले 24 घंटे से चल रहे एनकाउंटर में भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराने का दावा किया है. क्वारी नाम का ये आतंकी अफगानिस्तान में ट्रेनिंग ले चुका था. इस आतंकी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें ये एक घर में अपने साथी के साथ महिलाओं से बातचीत करता दिखाई पड़ रहा है. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो कैप्टन सहित 05 कमांडो वीरगति को प्राप्त हुए हैं. 

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, क्वारी अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों फ्रंट पर आतंकवाद में शामिल रह चुका है. पिछले एक साल से क्वारी राजौरी-पूंछ इलाके में सक्रिए था. आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा में टॉप रैंक में तैनात क्वारी इस इलाके में डांगरी और कांडी में हुए दो बड़े आतंकी हमलों में शामिल था. इसी साल अप्रैल में सेना के एक ट्रक पर आतंकियों ने बड़ा हमला किया था जिसमें पांच सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे. आतंकियों ने इस हमले का एक वीडियो भी जारी किया था. इसके अगले महीने ही कांडी जंगल में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में भी सेना के पांच सैनिकों ने बलिदान दिया था. 

इसी साल जनवरी के महीने में डांगरी इलाके में एक गांव पर आईईडी से गांववालों पर हमला किया गया था, जिसमें एक बच्चे सहित कुल 5 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे. कुछ दिनों पहले इसी अटैक को लेकर NIA ने भी पुंछ में रेड की थी और लश्कर के कुछ ग्राउंड वर्कर पर कार्रवाई की थी.

जानकारी के मुताबिक, क्वारी एक ट्रेनड स्नाइपर है जो आईईडी बनाने में भी महारत रखता है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने क्वारी को एलओसी पार पुंछ-राजौरी इलाके में आतंकवाद को एक बार से जिंदा करने के इरादे से भारत भेजा था. 

धारा 370 हटने के बाद से कश्मीर घाटी में आतंकी घटनाओं में काफी गिरावट आई है. ऐसे में आईएसआई और पाकिस्तानी सेना ने राजौरी-पुंछ रीजन में आतंक को एक बार फिर से सक्रिय करने की साजिश रची है. इसी कड़ी में क्वारी और दूसरे आतंकियों को एलओसी पार कराकर बड़े आतंकी हमला करने का निर्देश दिया गया है. 

कहां हुआ एनकाउंटर

राजौरी के एक घर में कल से ही घेरे गए आतंकियों और सुरक्षाबलों में भारी गोलीबारी हुई है. इस एनकाउंटर में बच्चों और महिलाओं के रेस्क्यू मिशन के दौरान सेना के कैप्टन स्तर के दो अधिकारियों समेत पांच पैरा-एसएफ कमांडो वीरगति को प्राप्त हुए. दो अन्य सैनिकों के घायल होने की खबर है.

रक्षा मंत्रालय का बयान

रक्षा मंत्रालय के जम्मू स्थित प्रवक्ता के मुताबिक, लश्कर के आतंकी को पाकिस्तान और अफगान मोर्चे पर प्रशिक्षित किया गया था. क्वारी लश्कर-ए-तैयबा का उच्च पदस्थ आतंकवादी लीडर था. पिछले एक साल से अपने ग्रुप के साथ राजौरी-पुंछ में सक्रिय था. क्वारी को लश्कर ने राजौरी के इलाके में आतंकवाद को दोबारा से खड़ा करने के लिए भेजा था. सेना के मुताबिक- आतंकी आईईडी स्पेशलिस्ट है और गुफाओं में छिपकर काम करता था. एक्सपर्ट स्नाइपर भी था. 

आतंकी का वीडियो रिलीज, आतंकियों ने की थी रेकी

सेना ने लश्कर ए तैयाब के मारे गए आतंकी का वीडियो जारी किया है. वीडियो में  एक घर में आए 2 संदिग्ध कुछ महिलाओं से जानकारी मांगते दिखे. जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे वही दो आतंकी हैं जिनको घेरा गया. दोनों आतंकियों को पाकिस्तान से ट्रेनिंग देकर भेजा गया था. वीडियो में देखे गए दोनों आतंकियों में से एक को मार गिराया गया है.

ड्रोन से गिराए गए ग्रेनेड और आईईडी

सुरक्षाबलों ने अखनूर सेक्टर में ड्रोन से गिराए गए नौ ग्रेनेड और एक आईईडी समेत हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं. पालनवाला में सेना और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के ये विस्फोटक बरामद किए गए हैं. ये हथियार और विस्फोटक एक बक्से में बंद थे. बक्से को देखकर सर्च ऑपरेशन में जुटी टीमों को कुछ शक हुआ. बम स्क्वॉयड टीम को मौके पर बुलाया गया. बम निरोधक दस्ते ने जब बक्सा खोला तो से 9 ग्रेनेड, एक आईईडी, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 38 कारतूस बरामद किए गए. माना जा रहा है कि हथियारों की ये खेप सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजी गई है. अब पुलिस और सेना उन आतंकियों और ग्राउंड वर्कर्स की तलाश कर रही है, जिनके लिए हथियार भेजे गए थे. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave feedback about this

  • Rating