Alert Breaking News Geopolitics NATO Russia-Ukraine War

अपराजित पुतिन ने भरी West के खिलाफ हुंकार

अप्रत्याशित जीत से गदगद रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों के खिलाफ हुंकार भर दी है. तीसरे विश्व युद्ध को लेकर पश्चिमी देशों को पुतिन ने चेतावनी दे डाली. रूस में फिर राष्ट्रपति बनने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस और अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो की सेना से सीधे संघर्ष का मतलब “तीसरे विश्वयुद्ध से मात्र एक कदम दूरी.” लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि “शायद ही कोई होगा जो दुनिया में ऐसी स्थिति चाहे.”

यूक्रेन में मौजूद हैं नाटो के सैनिक: पुतिन
सोवियत रूस के इतिहास में सबसे बड़ी जीत के बाद पुतिन ने पश्चिमी देशों को यूक्रेन की मदद करने को लेकर आइना दिखाया है. पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें मैक्रों ने कहा था कि अगर रूसी सेना ने कीव या ओडसा की ओर बढ़ने की कोशिश भी की तो फ्रांस अपनी सेना यूक्रेन में भेजने में जरा भी देर नहीं करेगा. पुतिन ने कहा कि “नाटो के सैनिक पहले से ही यूक्रेन की जमीन पर मौजूद हैं. रूसी सेना ने यूक्रेन के युद्ध में अंग्रेजी और फ्रांसीसी बातचीत को इंटरसेप्ट किया है. रूस ने युद्ध के मैदान में बोली जाने वाली अंग्रेजी और फ्रेंच दोनों को सीख लिया है. पर ऐसे संघर्ष में कुछ अच्छा नहीं है, क्योंकि सैनिक बड़ी संख्या में मर रहे हैं.”

आधुनिक युग में वर्ल्ड वॉर 3, परमाणु युद्ध कुछ भी संभव: पुतिन

पुतिन ने कहा, “फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों युद्ध को बढ़ाने की कोशिश बंद करके शांति की पैरवी करें. यूक्रेन और रूस में सब कुछ खत्म नहीं हुआ है. हम शांति के पक्ष में हैं, पर इसलिए नहीं कि दुश्मनों के पास गोलियां खत्म हो रही हैं. इसलिए क्योंकि फ्रांस एक अहम भूमिका निभा सकता है. पर अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो की सेना के बीच सीधे संघर्ष का मतलब है कि धरती तीसरे विश्वयुद्ध से मात्र एक कदम दूर होगी. पर ऐसा कोई शायद ही होगा जो ऐसी स्थिति चाहे. परमाणु युद्ध का खतरा है पर ऐसा नहीं लगता है कि यूक्रेन के साथ युद्ध में परमाणु बम की जरूरत होगी.” रूस और नाटो के बीच संघर्ष के जोखिम के बारे में पुतिन ने तंज कसते हुए कहा, “आधुनिक दुनिया में सब कुछ संभव है.”

पुतिन ने राष्ट्रपति बनने के बाद शांति की पैरवी की है लेकिन कहा कि “यूक्रेन अगर सच में अच्छा और गंभीर पड़ोसी बनना चाहता है तो संभव है.”  

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.