लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के पास लगी रहस्यमयी आग से हवाई यातायात ठप हो गया है. शुरुआत में तो माना जा रहा था कि आग की घटना एक हादसा थी, लेकिन अब इस घटना के पीछे साजिश की बू आ रही है.
आतंकवाद की जांच करने वाले एक्सपर्ट्स ने हीथ्रो एयरपोर्ट और विद्युत उपकेन्द्र जहां आग लगी, उस घटनास्थल का जायजा लिया है और सबूत इकट्ठा किए हैं. हालांकि लंदन पुलिस ने आग की घटना के पीछे कुछ भी संदेहास्पद न होने का दावा किया है. दुनिया का सबसे व्यस्त माने जाने वाला हीथ्रो एयरपोर्ट शुक्रवार से बंद है और हजारों यात्रियों की आवाजाही थम गई है.
हीथ्रो एयरपोर्ट पर पहुंची टेरर जांच के एक्सपर्ट्स
लंदन पुलिस के मुताबिक हीथ्रो एयरपोर्ट के पास आतंकवाद के मामलों के विशेषज्ञ विद्युत उपकेंद्र में लगी आग के कारणों की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने कहा, आतंकवाद निरोधक कमान के पास ‘‘विशेष संसाधन और क्षमताएं’’ हैं जो कारण का शीघ्र पता लगाने में मदद कर सकती हैं. दरअसल लंदन के एक विद्युत उपकेंद्र में आग लगने से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण हीथ्रो एयरपोर्ट शुक्रवार को बंद रहा. इसके चलते यूरोप की 1300 से ज्यादा उड़ानें बाधित रहीं. जब हवाई अड्डे को बंद करने की घोषणा की गई, तब लगभग 120 उड़ानें आसमान में थीं, जिनमें से कुछ को वापस भेज दिया गया और अन्य को लंदन के बाहर गैटविक हवाई अड्डे, पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे या आयरलैंड के शैनन हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया. (https://x.com/steve_hanke/status/1903143655092654215)
कहां लगीं थी आग, जिससे प्रभावित हुआ हीथ्रो एयरपोर्ट
हवाई अड्डे से लगभग दो मील की दूरी पर एक विद्युत केंद्र में आग लगी, जिसपर लगभग सात घंटे बाद काबू पाया गया.ऊर्जा मंत्री एड मिलिबैंड ने कहा, “हमें इस आग का कारण नहीं पता चल पाया है. यह स्पष्ट रूप से एक अभूतपूर्व घटना है.” यात्री परेशान हैं, यात्रियों ने दिनभर बिजली गुल रहने की शिकायतें की.
आग की घटना के बाद लंदन प्रशासन की आलोचना भी की जा रही है. यात्रियों ने बैकअप और जनरेटर का आपूर्ति न होने पर मजाक बनाया तो कुछ यात्रियों ने स्थिति को एक्शन फिल्म डाई हार्ड से तुलना की, जिसमें फिल्म डिटेक्टिव, आतंकवाद और पुलिस एजेंसियों के इर्द गिर्द घूमती है.
बहरहाल एजेंसियां हादसा और आतंकी एंगल से मामले की जांच में जुट गई हैं और लोग भी जानना चाहते हैं कि एक रहस्यमयी आग के कारण क्यों पूरा एयरपोर्ट ठप पड़ गया है.