Breaking News Middle East Viral Videos War

गाजा के AI वीडियो पर बवाल, ट्रंप की किरकिरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एआई जनरेटेड वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है. वीडियो गाजा का है, तबाह गाजा को एक ऐसे बदले शहर के तौर पर दिखाया गया है, जहां गगनचुंबी इमारते हैं और डोनाल्ड ट्रंप के साथ इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू बीच पर (समंदर किनारे) छुट्टी मनाते दिखाई दे रहे हैं. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसकी जबरदस्त आलोचना की जा रही है. 

सौदा हुआ डन, ट्रंप का गाजा नंबर वन!

एआई जनरेटेड जिस वीडियो को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया है, उसके बारे में पहले आपको बता दे. वीडियो के शुरुआत में पहले ध्वस्त गाजा दिखाई देता है, फिर गाना बजता है, जिसका अनुवाद कुछ इस तरह से है, ‘डोनाल्ड ट्रंप आपको आजाद कर देंगे, कोई सुरंग नहीं, कोई डर नहीं, ट्रंप का गाजा आखिरकार है यही. ट्रंप का गाजा चमक रहा है, सौदा हुआ डन, ट्रंप का गाजा नंबर वन.’

वीडियो में कौन-कौन,क्या करता नजर आ रहा है?

एआई ने जो वीडियो बनाया उसमें डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के अलावा एलन मस्क भी नजर आ रहे हैं. ट्रंप और नेतन्याहू को समंदर के किनारे बिना शर्ट के बैठे मौजमस्ती करते दिखाया गया है, तो गाजा के चमकते शहर में एलन मस्क को जायकेदार खाना खाते हुए दिखाया गया है.

वीडियो में आसमान से डॉलर गिर रहा है, जिसे गाजा के बच्चे उठाते दिख रहे हैं. गाजा में एक डोनाल्ड ट्रंप की एक बड़ी मूर्ति है. शानदार सड़कें, चमचमाती हुई गाड़ियां दौड़ती दिखाई दीं. वीडियो में एक जगह एलन मस्क पैसे लुटाते भी दिखे हैं. लोगों को डांस और पार्टी करते दिखाया गया है. वीडियो में ट्रंप का गाजा लिखकर कई बार आता है. (https://x.com/CollinRugg/status/1894616370714730968)

वीडियो ने मचाया बवाल, शुरु हुआ विवाद

डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही वीडियो शेयर किया, आलोचना शुरु कर दी गई. लोगों ने ट्रंप को गाजा जैसे जगह जहां पर इमारतें तबाह हैं, लोग खाने के लिए तरस रहे हैं, ऐसे मुद्दे पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है. एक यूजर ने लिखा, “मैंने डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिया, मैंने इसके लिए वोट नहीं दिया, न ही मेरे जानने वाले किसी और ने, मानवता, शालीनता, सम्मान की कमी ने मुझे अपने वोट पर पछतावा कराया है. मैने अमेरिका की अर्थव्यवस्था संभालने के लिए ट्रंप को वोट दिया था, ऐसा कुछ देखने के लिए नहीं.” तो एक यूजर ने लिखा, “क्या ये सच में डोनाल्ड ट्रंप का ही अकाउंट है, इसमें गंभीरता कहां है.”

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा के कायापलट करने की बात कही है, इसी महीने के शुरुआत में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ज्वाइंट प्रेसकॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने गाजा पर अमेरिकी कब्जा करके लोगों को दूसरे देशों में बसाकर गाजा की सूरत बदलने के प्रस्ताव दिया है. हालांकि ट्रंप के इस प्रस्ताव को अरब देशों ने खारिज कर दिया है और गाजा के लोगों को विस्थापित करना गलत बताया है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.