Africa Breaking News Conflict Middle East

पायलट की चूक, नाइजीरिया में नरसंहार

अफ्रीकी देश नाइजीरिया में गलती से की गई एयर-स्ट्राइक में 16 लोगों की मौत हो गई है. घटना नाइजीरिया के जम्फरा की है. नाइजीरिया की डिफेंस फोर्स ने गलती से गांववालों को क्रिमिनल गैंग समझ लिया और पायलट ने हवाई हमला कर दिया.

पायलट ने जिन लोगों पर फायरिंग की गई वो कोई क्रिमिनल नहीं बल्कि आम लोग थे. नाइजीरियाई अधिकारियों से इस हवाई हमले की फौरन और निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है.

डाकुओं को भगा रहे हथियारबंद लोगों को सेना ने समझा क्रिमिनल

बताया जा रहा है कि जम्फरा में हुई घटना एक कन्फ्यूजन के कारण हुई है. जम्फरा का इलाका डाकुओं का है, जो आए दिन गांवों में अटैक करते हैं. ऐसे में डाकुओं से बचाव के लिए स्थानीय लोग अपने पास हथियार रखते हैं, ताकि समय आने पर डाकुओं से लोहा लिया जा सके.

शनिवार को भी कुछ ऐसी ही घटना हुई जब डाकुओं ने जम्फारा के डांगेबे गांव पर हमला कर के कई जानवरों को लूट लिया, तो गांववालों ने बंदूक चलाकर डाकुओं को मौके से भगाने की कोशिश की. इस बीच डिफेंस फोर्स ने हथियार लिए लोगों को ही डाकू समझ लिया और हवाई फायरिंग कर दी. 

लोगों में गुस्सा, निष्पक्ष जांच की मांग

पायलट की गलती से हुई घटना में 16 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. घटना के बाद इलाके के लोगों में सेना को लेकर गुस्सा है. लोगों ने फौरन निष्पक्ष जांच की मांग की है. नाइजीरिया में इस तरह की ये कोई पहली घटना नहीं है. साल 2023 में नाइजीरियाई सेना ने गलती से कडुना राज्य में धार्मिक सभा पर गोलीबारी की थी, जिसमें 85 लोग मारे गए थे. इसके अलावा साल 2017 में एक शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले में 112 लोग मारे गए थे. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.