शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के साथ ही आतंकी संगठन अलकायदा ने बांग्लादेश से भारत को अस्थिर करने की साजिश रचनी शुरु कर दी है. जम्मू-कश्मीर से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असम और कर्नाटक के मुस्लिम युवाओं को टेरर-फंडिंग से लेकर कट्टरवाद और हिंसा के लिए अल-कायदा उकसा रहा है. इस बाबत एनआईए ने देशभर में छापेमारी की है.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के मुताबिक, सोमवार को देशभर में नौ अलग-अलग ठिकाने पर एक साथ रेड की गई. छापेमारी के दौरान एनआईए को इन ठिकानों से देशभर से इकठ्ठा किए गए फंड और उसे बांग्लादेश में अल-कायदा को भेजने के सबूत मिले. इन सबूतों में बैंक के ट्रांजेक्शन सहित मोबाइल फोन और दूसरे डिवाइस मिले हैं.
एनआईए के मुताबिक, जांच में पाया गया कि जिन आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई, सभी अल-कायदा के समर्थक हैं. ये सभी बांग्लादेश में सक्रिय अलकायदा के सदस्यों के संपर्क में थे. अल-कायदा के ये सदस्य बांग्लादेशी नागरिक हैं.
एनआईए की ये कार्रवाई वर्ष 2023 के एक मामले में हुई है जब अल-कायदा से जुड़े चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. इनके साथ एक भारतीय नागरिक फरीद भी धरा गया था. (https://x.com/salah_shoaib/status/1853807032635420881)
जांच में पाया गया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ये सभी पांचों आरोपी भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहे थे. इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम युवाओं को अल-कायदा की कट्टरपंथी और हिंसा से जुड़ी विचारधारा सिखाई जा रही थी. साथ ही इन युवाओं के माध्यम से अल-कायदा के लिए पैसा भी जुटाया जा रहा था. (आर-पार के मूड में बांग्लादेश, शेख हसीना को Interpol की धमकी)
ReplyForwardAdd reaction |