पाकिस्तान चाहता है कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का अपहरण किया जाए, ठीक उसी तरह से जैसे वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का हुआ है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेतन्याहू को ‘इंसानियत का सबसे बड़ा अपराधी’ बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा है कि इजरायली पीएम को किडनैप कर लिया जाए.
मादुरो की तरह नेतन्याहू को किडनैप करना चाहिए: ख्वाजा आसिफ
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि “पाकिस्तानी बेंजामिन नेतन्याहू को किडनैप करने की दुआ मांग रहे हैं. अगर अमेरिका इंसानियत में विश्वास करता है, तो उसे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ‘किडनैप’ कर लेना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को ले जाया गया था. ख्वाजा आसिफ का मानना है कि तुर्की भी नेतन्याहू को किडनैप कर सकता है.”
इंसानियत का सबसे बड़ा अपराधी है नेतन्याहू: ख्वाजा आसिफ
ख्वाजा आसिफ ने इजरायली पीएम को दुनिया का सबसे बड़ा अपराधी बताते हुए कहा कि, “गाजा में फिलिस्तीनियों को मारकर जो नेतन्याहू ने अपराध किया है, वो इतिहास में सबसे बड़ा है.”
ख्वाजा आसिफ ने कहा, “पिछले 4 से 5 हजार सालों में किसी भी समुदाय ने ऐसा नहीं किया है जो इजरायल ने फिलिस्तीनियों के साथ किया है.”
ख्वाजा आसिफ ने इजरायल का साथ देने वाले देशों पर भी कहा, कि “कानून उन लोगों के बारे में क्या कहता है जो ऐसे अपराधियों का साथ देते हैं.”
पाकिस्तानियों के आतंकियों से संबंध: इजरायली दूत
भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अज़ार ने पाकिस्तान को लश्कर और जैश आतंकियों का करीबी देश बताया है. हाल ही में गाजा फोर्स में पाकिस्तान सेना की भागीदारी की बात सामने आई थी. कहा गया था कि ट्रंप के शांति प्रस्ताव के तहत पाकिस्तान की सेना गाजा में जाएगी.
राजदूत रूवेन अजार ने “हमास और लश्कर-ए-तैयबा सहित पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों के बीच बढ़ते संबंधों पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा, इजरायल इस बात से असहमत है कि गाजा में ऐसे देश की तैनाती हो जो आतंकियों का करीबी है.”

