Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent Reports

अग्निवीर पर तकरार, जनरल द्विवेदी को नेपाल सम्मान

काठमांडू के आधिकारिक दौरे पर गए थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नेपाल सरकार ने हॉनरेरी जनरल के रैंक से नवाजा है. गुरुवार को काठमांडू में आयोजित एक सैन्य समारोह में नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडुल ने थलसेनाध्यक्ष को नेपाली सेना के हॉनरेरी जनरल के रैंक से सम्मानित किया.

दरअसल, आजादी के बाद से ही भारत और नेपाल के बीच सैन्य परंपरा रही है कि भारतीय सेना के प्रमुख को नेपाली सेना के हॉनरेरी जनरल की रैंक दी जाती है. ठीक वैसे ही नेपाली सेना प्रमुख को भारतीय सेना के हॉनरेरी जनरल के रैंक से नवाजा जाता है.

जनरल द्विवेदी का हालांकि, ऐसे समय में काठमांडू दौरा हुआ है जब भारत और नेपाल के संबंधों में पिछले कुछ समय से खटास आई हुई है. खास तौर से अग्निपथ स्कीम को लेकर.

नेपाल ने अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय सेना में अग्निवीर के तौर पर अपने गोरखा युवाओं की भर्ती पर रोक लगा दी है. इसके चलते भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट में अग्निवीर के तौर पर नेपाली युवाओं की भर्ती लगभग बंद हो गई है.

गौरतलब है कि नेपाल में इस वक्त भारतीय सेना के 80 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिक हैं.

अगले महीने (दिसंबर) में नेपाली प्रधानमंत्री चीन के आधिकारिक दौरे पर जा रहे हैं. ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि नेपाल के प्रधानमंत्री का पहला विदेश दौरा भारत का ना होकर किसी दूसरे देश (चीन) का हो रहा है.

इसी साल जुलाई के महीने में औली ने चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली है. लेकिन इस बात उन्होंने पहली विदेश यात्रा के लिए दिल्ली की बजाए बीजिंग को चुना है. नेपाल, दूसरा पड़ोसी देश है जिसने भारत की बजाए चीन को चुना है. इससे पहले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु ने भी बीजिंग को पहली विदेश यात्रा के लिए चुना है.

भारत और नेपाल में संबंधों की कड़वाहट इस कदर बढ़ गई है कि काठमांडू ने अपनी नई करेंसी नोट की प्रिंटिंग के लिए चीन की एक कंपनी को चुना है. इन नए करेंसी नोट पर नेपाल का जो नया नक्शा दिखाया जाएगा, इसमें विवादित कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को नेपाली सीमा में दिखाया गया है. जबकि उत्तराखंड से सटे इन इलाकों पर नेपाल का भारत से लंबा विवाद रहा है.

ऐसे में थलसेना प्रमुख की नेपाल यात्रा से दोनों देशों के संबंधों को एक बार फिर पटरी पर लाने की कोशिश की जाएगी. साथ ही दिसंबर के महीने में दोनों देशों की सेनाओं की सूर्यकिरण एक्सरसाइज का 18वां संस्करण नेपाल में आयोजित किया जाएगा. (https://x.com/NaSpokesperson/status/1859550624389660707)

जानकारी के मुताबिक, जनरल द्विवेदी की काठमांडू यात्रा के दौरान दोनों देशों की सेनाओं के बीच साझा युद्धाभ्यास, ट्रेनिंग और क्षेत्रीय सुरक्षा पर खासा चर्चा होने की उम्मीद है. क्योंकि थलसेना प्रमुख अपनी यात्रा के दौरान नेपाली समकक्ष से मुलाकात करेंगे. फिलहाल, नेपाली सेना के 300 अधिकारी और जवान भारत में ट्रेनिंग ले रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *