Breaking News Middle East War

पुतिन की ईरान के राष्ट्रपति से मुलाकात, इजरायल के सरप्राइज अटैक का इंतजार

इजरायल के संभावित हमले के बीच ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजेश्कियान ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है. ये मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि पुतिन ने पज़ेश्कियान को भरोसा दिया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों (इजरायल-ईरान विवाद) पर अमूमन दोनों देशों के एक समान विचार रहते हैं. रूस ने ये भी धमकी दी है कि ईरान के परमाणु संयंत्रों पर इजरायल का हमला एक बड़ा उकसावा माना जाएगा. 

तुर्कमेनिस्तान में एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के दौरान पुतिन और पज़ेश्कियान की मुलाकात हुई है. माना जा रहा है कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष ने इजरायल की जवाबी कार्रवाई पर चर्चा की है. क्योंकि इजरायल, ईरान के 200 मिसाइलों के हमले का बदला लेने की फिराक में है. 

उधर लाओस में एशिया समिट में पुतिन के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुई रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने साफ तौर से कहा कि अगर ईरान के परमाणु संयंत्रों (परमाणु ऊर्जा संयंत्रों) पर इजरायल ने हमला किया तो इसे बेहद ही गंभीर उकसावे वाली कार्रवाई समझा जाएगा.

शुक्रवार को इजरायल के रक्षा मंत्री ने एक बार फिर ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल का हमला बेहद घातक, सटीक और आश्चर्यजनक होगा,.

ईरान, लेबनान, सीरिया, यमन और इराक सहित सात मोर्चों पर जंग लड़ रहे इजरायल के रक्षा मंत्री ने अपने सैनिकों में भरा है जोश. ईरान पर अटैक के प्लान को लेकर इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने दिया है बड़ा बयान. बयान ये कि हम एक बार फिर सबको चौंकाएंगे. 

रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) की इंटेलिजेंस यूनिट 9900 से बात करते हुए कहा, “ईरानी हमला आक्रामक था लेकिन गलत था. इसके खिलाफ, हमारा हमला घातक, सटीक और आश्चर्यजनक होगा. उन्हें पता नहीं चलेगा कि क्या हुआ या कैसे हुआ, वे केवल नतीजा देखेंगे.”

ईरान को क्या सरप्राइज देगा इजरायल, योव गैलेंट का वीडियो वायरल
अपने जवानों में ऊर्जा भरने के लिए रक्षा मंत्री योग गैलेंट ने ईरान को लेकर जो कुछ कहा उससे सभी दहशत में हैं. इजरायली रक्षामंत्री का वी़डियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें योव गैलेंट ये कहते दिख रहे हैं कि ईरान हमारे पलटवार से सरप्राइज हो जाएगा. योव गैलेंट ने कहा, “हमारा हमला घातक और सटीक होगा. तेहरान ये समझ नहीं पाएगा कि हुआ क्या है.”

इजरायली रक्षा मंत्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे ईरान खौफ में है. क्योंकि इजरायल ने जो हिजबुल्लाह के साथ किया और जो हमास के साथ कर रहा है वो सब ईरान देखकर दहशत में है.

लेबनान में कासिम सुलेमानी की मूर्ति पर बुलडोजर वाला एक्शन
योव गैलेंट के अलावा सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मूर्ति को कुचला जा रहा है. इजरायली बुलडोजर ने ना सिर्फ सुलेमानी की मूर्ति को तोड़ा बल्कि उसे कुचलकर बुलडोजर आगे बढ़ गया. मोसाद कमेंट्री नाम के अकाउंट पर वीडियो शेयर करके लिखा गया- “लेबनान फ्रंट: डी9 टेल एंड ने दक्षिण लेबनान में कासिम सुलेमानी की मूर्ति के सीने को कुचल दिया.”

कासिम सुलेमानी ईरान के शीर्ष कमांडर थे, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान ड्रोन हमले में मार गिराया गया था. कासिम सुलेमानी को ईरान में खामेनेई का बेहद करीबी माना जाता था और सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान अमेरिका को अपना दुश्मन नंबर वन मानता है. हालांकि अब अमेरिका के अलावा इजरायल भी कट्टर दुश्मन बन गया है. (https://x.com/MOSSADil/status/1844135724800671890)

इजरायली सेना ने लेबनान में ग्राउंड अटैक के बाद आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों से मिले एंटी टैंक गाईडेड मिसाइल (एटीजीएम) सहित भारी मात्रा में जब्त हथियारों का वीडियो जारी किया है. इजरायल का आरोप है कि ये सभी हथियार ईरान, रूस और चीन में निर्मित हैं. (https://x.com/danielocarmon/status/1844701650021228829)

कहां है सुलेमानी का उत्तराधिकारी, ईरान की चुप्पी से कई सवाल
ईरान की एलीट कुद्स फोर्स के टॉप कमांडर इस्माइल हानी लापता हैं.  इस्माइल हानी ने ही सुलेमानी की मौत के बाद कुद्स फोर्स को लीड किया था. बताया जा रहा है कि हसन नसरल्ला की मौत के बाद कानी को बेरूत भेजा गया था. पर रहस्यमयी परिस्थिति में कानी लापता है. ईरानी अधिकारियों के पास अपने शीर्ष जनरल के बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

हसन नसरल्लाह के मारे जाने के दो दिन बाद इस्माइल कानी को हिजबुल्लाह के तेहरान स्थित कार्यालय में देखा गया था. पर पिछले शुक्रवार को जब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने तकरीर दी, तब भी इस्माइल कानी को आसपास नहीं देखा गया. कानी कहां हैं ये किसी को नहीं पता. ना ही इजरायल ने कानी के मौत की पुष्टि की है. पर अपने शीर्ष कमांडर के गायब होने पर ईरान की चुप्पी कई तरह के सवाल जरूर खड़े कर रही है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *