गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के गढ़ बस्तर पहुंचकर लगातार दूसरे दिन भी नक्सलियों को दी है चेतावनी. हथियार डालने की चेतावनी. आत्मसमर्पण करने की चेतावनी.
अमित शाह ने नक्सलवाद खत्म करने की एक बार फिर से डेडलाइन की घोषणा की है. अमित शाह ने कहा है कि 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ से खत्म होगा नक्सलवाद. जो दूसरों की जान ले रहे हैं, उन्हें उसी भाषा में दिया जा रहा है जवाब.
31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ में खत्म होगा नक्सलवाद
अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर और जगदलपुर में फिर एक बार नक्सलियों से हथियार छोड़ने की अपील की है. अमित शाह ने कहा कि “नक्सली हथियार त्याग कर छत्तीसगढ़ पुलिस की बेहतर पुनर्वास नीति का लाभ लें. सरेंडर करने के बाद नक्सली पुनर्वास पॉलिसी का लाभ उठाएं. अगर नक्सलियों ने ऐसा नहीं किया तो अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहें. जवान अपना काम करेंगे और नक्सलियों का बस्तर से सफाया करेंगे.”
नक्सलियों के खिलाफ तीन मोर्चों पर हो रहा काम: अमित शाह
अमित शाह ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां, राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर नक्सलवाद को मिटाने के लिए काम कर रही हैं. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म करने का पूरा समर्थन और सहयोग मिल रहा है. नक्सलियों के खिलाफ रणनीति पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार तीन मोर्चों पर काम कर रही है. पहला, नक्सली हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करें. दूसरा, नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. और तीसरा ये कि जो नक्सली दूसरों की जान लेने पर आमादा हैं, उन्हें उन्हीं की भाषा में एजेंसियां जवाब दे रही हैं.
शहीदों के परिवार से मिले अमित शाह, दी सांत्वना
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में शहीदों के परिवार से मुलाकात की है. अमित शाह ने परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि “जैसे आपने अपने परिजनों को खोया है, वैसे किसी और को ना खोना पड़े. पर मैं इस बात का आश्वासन देता हूं कि मां दंतेश्वरी की धरती से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे.” (https://x.com/AmitShah/status/1868654208859406444)
25 लाख के पांच दुर्दांत नक्सलियों ने सुकमा में किया सरेंडर
अमित शाह की हुंकार का असर भी देखने को मिला है. सुकमा में एक साथ पांच हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नक्सलियों में एक नक्सली दंपत्ति भी शामिल हैं. सभी नक्सलियों के पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. सुकमा में जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है, उसमें धन्नी उर्फ कलमू है, जिसकी उम्र 20 साल है. उसपर आठ (08) लाख रुपये का इनाम घोषित था. यह नक्सलियों की बटालियन नंबर एक का सदस्य है. इसके अलावा अनवेश उर्फ आकाश उर्फ वेट्टी भीमा है. इसके ऊपर भी आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था. यह नक्सलियों की कंपनी नंबर 10 का सदस्य है.
बस्तर में नक्सलियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी भी हो रही है. सुकमा में शनिवार को एक साथ सात नक्सलियों को फोर्स ने गिरफ्तार किया था. इसके अलावा बीजापुर से भी एक खूंखार नक्सली को गिरफ्तार किया गया था.