नेपाल में प्रदर्शनकारी बेकाबू हैं. सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरु हुए जेन ज़ी का विद्रोह मंगलवार को अराजकता में बदल गया. काठमांडू और नेपाल के कई इलाकों से आई हिंसक तस्वीरें, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्रियों और मौजूदा मंत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
शर्मनाक ये है कि इस हिंसक प्रदर्शन में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल की पत्नी रविलक्ष्मी चित्रकार की मौत हो गई. प्रदर्शनकारियों पर ही पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप लगाया गया है.
वहीं प्रदर्शनकारियों ने उम्र का लिहाज किए बिना 79 वर्षीय नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा पर भी अटैक किया गया. इस हमले में दोनों घायल हैं, जैसे तैसे प्रदर्शनकारियों के चंगुल में फंसे शेर बहादुर देउबा और आरजू को बचाया गया.
नेपाल में पूर्व पीएम झालानाथ खनल की पत्नी की मौत, प्रदर्शनकारियों ने घर में लगाई थी आग
नेपाल में अच्छा खासा दबदबा और पकड़ रखने वाले पूर्व पीएम और सीपीएन के वरिष्ठ नेता झालानाथ खनल की पत्नी की हिंसक प्रदर्शन में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को दल्लू स्थित उनके घर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी, जिसमें उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं.
खनल को नेपाल की सेना द्वारा घर में आग लगने से पहले ही रेस्क्यू कर लिया गया था. झालानाथ खनल के आवास पर पहले से ही हमले की आशंका थी, जिसके कारण प्रदर्शनकारियों के पहुंचने से पहले ही उन्हें घर से निकाल लिया गया था. लेकिन इस बात की आशंका नहीं थी कि पूर्व पीएम के न होने पर प्रदर्शनकारी उनके घर को आग लगा देंगे.
जिस वक्त प्रदर्शनकारियों ने हमला बोला, घर में उनकी पत्नी और बेटा निर्भीक खनल मौजूद थे. आग लगते ही सुरक्षाकर्मियों ने खनल की पत्नी को अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन इलाज के दौरान कीर्तिपुर बर्न अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
आपको बता दें कि झालानाथ खनल साल 2011 में नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे.
79 वर्षीय पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा
नेपाल के एक और पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पर भी अटैक किया गया. प्रदर्शनकारियों ने उन्हें लहूलुहान कर दिया. देउबा ने भीड़ के बीच भागने की कोशिश की, वहीं उनकी पत्नी और ओली सरकार की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा के साथ भी भीड़ ने मारपीट की.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शेर बहादुर देउबा को घायल अवस्था में देखा जा सकता है. जैसे तैसे सीढ़ी लगाकर बुजुर्ग देउबा को प्रदर्शनकारियों के बीच से सुरक्षाकर्मियों ने बचाया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शेर बहादुर देउबा नेपाल में 5 बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं और मौजूदा समय में नेपाल कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. नेपाल कांग्रेस की मदद से ही ओली सरकार सत्ता में थी.
प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी पीएम समेत कई मंत्रियों को घेरकर पीटा
प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में नेपाल के वित्त मंत्री और उप प्रधानमंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल को भी पीटा है. पौडेल को एक गली में घेरकर पीटा गया. इस घटना का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक प्रदर्शनकारी पौडेल को पैरों से मारते दिखता है. इसके बाद प्रदर्शनकारी पौडेल को पकड़कर अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिए. नेपाल के वित्त मंत्री को सड़क पर दौड़ाया गया और उन्हें बुरी तरह पीटा गया.
पीएम ओली के बाद राष्ट्रपति ने भी दिया इस्तीफा
तनावपूर्ण हालात को देखते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और सेना की शरण में चले गए. पीएम ओला का इस्तीफा राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने स्वीकार कर लिया, लेकिन इसके बाद राष्ट्रपति पौडेल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं शांत हुए और अभी नहीं तो कभी नहीं के नारे लगाते रहे.