बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और हिंसा के कारण भारत में भी ढाका के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है. विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठन ने दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमिशन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया.
ये प्रदर्शन सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि भोपाल और कोलकाता जैसे शहरों में भी हुआ. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की और दीपू चंद्र दास के हिंदू युवक के हत्यारों को कड़ी सजा की मांग की.
बांग्लादेश हाई कमीशन के सामने प्रदर्शन, हिंदुओं की सुरक्षा की मांग
पिछले सप्ताह बांग्लादेश में छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दीपू चंद्र दास नामक एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई थी. कट्टरपंथियों ने दीपू चंद्र को टॉर्चर करके जिंदा जला दिया था.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर प्रदर्शन शुरु हुआ है. इस हत्याकांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के सामने इकट्ठा हो गए और अंतरिक सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
प्रदर्शनकारियों ने हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर बांग्लादेश में मारे गए हिंदू युवक और वहां हिंदुओं पर हो रहे है अत्याचार का विरोध किया और अत्याचार रोकने की मांग की.
कुछ उग्र प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड पर चढ़कर बांग्लादेश हाईकमीशन के पास जाने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली पुलिस के सतर्क जवानों ने उन्हें रोक लिया गया और हिरासत में लिया गया.
इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “वहां लोग मारे जा रहे हैं. ये देश राम का है, ये देश कृष्ण का है. हम किसी को नहीं मारते पर वहां हमारी बहन बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है.”
बांग्लादेश में दीपू चंद्र की हत्या का मामला क्या है जानिए
बांग्लादेश में हादी की हत्या के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान दास की उग्र भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. दीपू चंद्र दास मैमनसिंह शहर में एक कारखाने में काम करता था. भीड़ कारखाने के बाहर जमा हो गई थी और वहां दीपू चंद्र दास को बाहर निकाल कर तब तक उसे पीटा गया जबतक उसकी मौत नहीं हो गई. फिर भीड़ ने उसके शव को पेड़ से लटकाया और आग लगा दी. आग लगाने से पहले उसके शव को चौराहे पर टांगकर लाठी से पीटा गया था.
इस जघन्य हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया.
भोपाल,कोलकाता, जम्मू में बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल में बजरंग दल और दूसरे हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और दीपू चंद्र दास की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बजरंग दल के एक सदस्य ने कहा, बजरंग दल ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. हाथों में तख्तियां लेकर उतरे लोगों ने जमकर नारेबाजी की.
बंगीय हिंदू जागरण और अन्य हिंदू संगठनों ने कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायोग के पास बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की कि या तो हिंदुओं को भारत लाया जाए या वहां उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. वकीलों ने यह भी मांग की कि अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या शरणार्थियों को जम्मू से निकाला जाए.
भारत-बांग्लादेश में तनाव, वीजा सर्विस रोकी गई
शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन और भारत-विरोधी नारे लगे थे. भारतीय अधिकारी के घर पर हमला किया गया था. जिसपर भारत ने अपना विरोध जताते हुए भारत द्वारा बांग्लादेश में वीजा सेवाएं बंद कर दी थीं. जिसके विरोध में बांग्लादेश हाई कमीशन ने दिल्ली में भारतीयों के लिए वीजा और कांसुलर सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं.

