भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्षों की बहुप्रतीक्षित क्वाड मीटिंग का भले ही दुनियाभर को इंतजार है लेकिन चारों देशों की नौसेनाओं की वार्षिक मालाबार एक्सरसाइज सोमवार (9 नवबंर) से शुरू होने जा रही है. क्वाड देशों की नौसेनाओं की एक्सरसाइज में हिस्सा लेने के लिए भारतीय नौसेना का जंगी जहाज आईएनएस सहयाद्रि, अमेरिका के ग्वाम मिलिट्री बेस पहुंच गया है.
मालाबार एक्सरसाइज (10-18 नवंबर) को प्रशांत महासागर स्थित ग्वाम बेस में आयोजित किया जा रहा है.
भारतीय नौसेना के मुताबिक, एक्सरसाइज मलाबार-2025 में आईएनएस सह्याद्री की भागीदारी, भारत की स्थायी साझेदारी और समन्वय मजबूत करने, इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाने, और क्षेत्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सामूहिक संकल्प को प्रदर्शित करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है.
अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेना के कौन-कौन से युद्धपोत मालाबार एक्सरसाइज में हिस्सा ले रहे हैं, ये अभी तक साफ नहीं है. लेकिन युद्धाभ्यास के दौरान, हार्बर फेज में ऑपरेशन्ल प्लानिंग और चर्चा के अलावा कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल की ट्रेनिंग को आयोजित दिया जाएगा. सी-फेज में सभी युद्धपोत और एयरक्राफ्ट समंदर में चल जाएंगे और नेवल ड्रिल में हिस्सा लेंगे. इन ड्रिल में ज्वाइंट फ्लीट ऑपरेशन्स, एंटी-सबमरीन वारफेयर, गनरी सीरियल्स और फ्लाइंग ऑपरेशन्स को अंजाम दिया जाएगा.
पिछले एक वर्ष से क्वाड देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मीटिंग का इंतजार है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और अमेरिका के संबंधों में खटास के चलते मीटिंग टल रही है. शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की वार्षिक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन में शामिल होने से अमेरिका खिसिया गया है.
पूर्वी लद्दाख में सीमा-विवाद के सुलझने से, भारत और चीन में राजनयिक संबंध एक बार फिर मजबूत हो रहे हैं. ऐसे में अमेरिका को क्वाड संगठन में भारत की उपस्थिति खटकने लगी है. अमेरिका ने खुलकर इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोला है. लेकिन हाल ही में आसियान-प्लस देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में, अमेरिकी रक्षा सचिव (मंत्री) पीट हेगसेथ ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्रियों की बैठक में फिलीपींस के समकक्ष को आमंत्रित कर इरादे साफ कर दिए हैं. यानी अमेरिका, अब चीन के खिलाफ दूसरे क्वाड की तैयारी कर रहा है.
साउथ चाइना सी में फिलीपींस का चीन के साथ जबरदस्त टकराव चल रहा है. यही वजह है कि अमेरिका ने फिलीपींस के साथ मिलकर चीन को चुनौती देने की तैयारी करनी शुरू कर दी है.

