Breaking News Geopolitics

साहसी ट्रंप के लिए अमेरिका फर्स्ट, मेरे लिए भारत फर्स्ट: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गहरी दोस्ती और समानताओं के बारे में जिक्र करते हुए बताया है कि क्यों दोनों में आपसी विश्वास का रिश्ता है. लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप की तारीफ करते हुए उन्हें एक साहसी व्यक्ति बताया और कहा, कि ट्रंप अपने फैसले खुद लेते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि “ये बात बहुत आकर्षित करती है कि ट्रंप पक्के देशभक्त हैं जो हमेशा अमेरिका के हितों के बारे में सोचते हैं.”

ट्रंप बहुत साहसी, पेंसिलवेनिया में हमले पर दिखी बहादुरी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए अपने कार्यक्रम हाउडी मोदी का जिक्र किया. पीएम ने कहा, ट्रंप बेहद बहादुर हैं, लंबी चौड़ी सिक्योरिटी के बावजूद ह्यूस्टन में हुए कार्यक्रम में बिना सिक्योरिटी के भीड़ में चल रहे थे, जबकि अमेरिका में अमूमन बिना सिक्योरिटी राष्ट्रपति नहीं चलते हैं. लेकिन ट्रंप बहादुर हैं.

पीएम मोदी ने हाउडी मोदी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा, “ट्रंप की पूरी सुरक्षा सकते में आ गई थी. लेकिन मेरे लिए वह क्षण वास्तव में दिल को छू लेने वाला था. इससे पता चला कि इस आदमी में हिम्मत है. वह अपने फैसले खुद करते हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने उस पल में मुझ पर और मेरे नेतृत्व पर भरोसा किया कि वह मेरे साथ भीड़ के बीच चले गए. यह आपसी विश्वास की भावना थी, हमारे बीच एक मजबूत बंधन था जो मैंने उस दिन वास्तव में देखा और जिस तरह से मैंने उस दिन राष्ट्रपति ट्रम्प को सुरक्षा के बिना हजारों की भीड़ में चलते देखा, वह वास्तव में अद्भुत था. ट्रंप की यही बहादुरी उस वक्त भी दिखी जब पेंसिलवेनिया में एक शूटर ने ट्रंप को गोली मार दी थी, बावजूद इसके उन्होंने अमेरिका के लिए लड़ने की बात कही थी.”

नेशन फर्स्ट के कारण जमती है ट्रंप के साथ जोड़ी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “गोली लगने के बाद भी ट्रंप अमेरिका के लिए अटूट रूप से समर्पित रहे, उनका जीवन अपने राष्ट्र के लिए है, इसने उनकी अमेरिका फर्स्ट भावना को दिखाया, जैसे मैं राष्ट्र प्रथम में विश्वास करता हूं’, ट्रंप के लिए अमेरिका पहले, वैसे ही मेरे लिए भारत पहले है. यही वजह है कि हम एक-दूसरे से इतने अच्छे से जुड़े हैं. राष्ट्रपति ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहले की तुलना में कहीं अधिक तैयार दिखाई दे रहे हैं.”

ट्रंप की टीम बेहद मजबूत है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की टीम की तारीफ की. पीएम ने उपराष्ट्रपति जे डी वेंस, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, विवेक रामास्वामी और एलन मस्क के साथ अमेरिका में हुई अपनी मीटिंग के बारे में बात की और कहा, “मेरा मानना है कि ट्रंप ने मजबूत और सक्षम टीम बनाई है और इतनी मजबूत टीम के साथ, राष्ट्रपति के दृष्टिकोण को लागू करने में पूरी तरह सक्षम हैं.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.