लाल किले हमले के करीब हुए आत्मघाती हमले की जांच के बीच थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ये कहकर पाकिस्तान को फिर सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई बैरंग चिट्ठी भी आती है तो पता होता है कि कैसे जवाब देना है.
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि मई में चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक ट्रेलर था, जो 88 घंटे में खत्म हो गया था लेकिन पूरी पिक्चर अभी बाकी है. थलसेना प्रमुख ने कहा कि भले युद्ध चार महीने चले या चार वर्ष, हमें इसके लिए तैयार रहना होगा.
थलसेना प्रमुख राजधानी दिल्ली में आयोजित चाणक्य रक्षा संवाद के कर्टन रेजर कार्यक्रम में कहा कि जब कोई देश राज्य-प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा देता है, तो भारत के लिए चिंता का विषय है. द्विवेदी ने कहा कि भारत पाकिस्तान को जिम्मेदारी सिखाने को तैयार है.
जनरल द्विवेदी ने भारत के इस रुख को दोहराया कि खून और पाकिस्तान एक साथ नहीं बह सकता है. यानी बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते.
सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि भारत आतंकवादियों और उनके आकाओं के साथ समान व्यवहार करेगा और आतंकवादियों को प्रोत्साहित करने वालों को भी जवाब देगा. उन्होंने आगे कहा कि भारत किसी भी (न्यूक्लियर) ब्लैकमेल की कोशिश से नहीं डरता.

