मणिपुर के पहाड़ी और मैदानी इलाकों मे गोला बारूद और हथियारों के बल पर रची जा रही बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया गया है. सेना और राज्यों की पुलिस के एक संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और आईईडी के साथ 22 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये संयुक्त अभियान मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में शुरु किया गया था. 2 अगस्त से 10 अगस्त के बीच चलाई गए इस अभियान के तहत अलग-अलग क्षेत्रों से उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों खासकर मणिपुर में शांति व्यवस्था को लगातार मजबूत करने का काम किया जा रहा है.
22 उग्रवादी गिरफ्तार, भारी हथियार बरामद
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, अगस्त के पहले सप्ताह में एक विशेष अभियान शुरु किया गया था. भारतीय सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न पहाड़ी और घाटी-आधारित उग्रवादी समूहों पर एक्शन लिया. जिसमें 22 सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.
बिष्णुपुर, चुराचांदपुर, चंदेल, थौबल, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिलों में चलाए गए इन अभियानों में छह हथियार, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), ग्रेनेड, विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री भी बरामद की गई.
जबरन वसूली और अवैध हथियार रखने का आरोप, उग्रवादी गिरफ्तार
मणिपुर के बिष्णुपुर, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिलों से सुरक्षाबलों ने तीन प्रतिबंधित संगठनों के पांच उग्रवादियों को जबरन वसूली और अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया.
‘यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट’ (यूएनएलएफ-पंबेई) के एक सक्रिय सदस्य को बिष्णुपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से एक .303 राइफल, मैगजीन, विभिन्न राइफलों की पांच मैगजीन, एक हथगोला, विभिन्न कैलिबर के 501 कारतूस और अन्य साजो-सामान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों में प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (सिटी मेइती) के दो उग्रवादी और केसीपी (पीडब्ल्यूजी) तथा केसीपी (इबुंगो नगांगोम समूह) के एक-एक उग्रवादी शामिल हैं.
कहां-कहां एक्शन, उग्रवादियों की धरपकड़, सेना ने दी जानकारी
- 02 अगस्त
भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस ने केसीपी-पीडब्ल्यूजी के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया. असम राइफल्स और थौबल पुलिस कमांडो ने थौबल के हीरोक से पीआरईपीएके (पीआरओ) के दो सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया.
- 03 अगस्त
असम राइफल्स ने इम्फाल पश्चिम पुलिस कमांडो के साथ मिलकर इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम और बिष्णुपुर में कई स्थानों से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के पाँच कैडर को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किए.
- 04 अगस्त
असम राइफल्स और थौबल पुलिस कमांडो ने थौबल के हाओखा में पीआरईपीएके (पीआरओ) के एक कैडर को गिरफ्तार किया.
असम राइफल्स और इम्फाल पूर्व पुलिस कमांडो ने सावोमबंग से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक 9 मिमी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए.
- 05 अगस्त
भारतीय सेना और इम्फाल पश्चिम पुलिस कमांडो ने इम्फाल पश्चिम के लाम्फेलपत याइफा लेखई से एक केसीपी (पीडब्ल्यूजी) कैडर को गिरफ्तार किया. असम राइफल्स और इम्फाल पश्चिम पुलिस कमांडो ने इम्फाल पश्चिम के फुमलोउ से एक केवाईकेएल (ओ) कैडर को गिरफ्तार किया.
- 06 अगस्त
असम राइफल्स और इम्फाल पूर्व कमांडो ने इम्फाल पश्चिम के अहलुप से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक कैडर को जबरन वसूली और अपहरण में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया। असम राइफल्स और इम्फाल पूर्व कमांडो ने इम्फाल पूर्व के युरेम्बम से केसीपी (तमगांबा गुट) के एक कैडर को गिरफ्तार किया।
- 07 अगस्त
असम राइफल्स ने चंदेल के एल थिंकांगफई गाँव के पास एक बिना फटे 51 मिमी मोर्टार राउंड को निष्क्रिय कर दिया.
- 08 अगस्त
असम राइफल्स और इम्फाल पश्चिम पुलिस कमांडो ने इम्फाल पश्चिम के हाओबाम मारक इरोम लेइकाई से केसीपी (एमएफएल) के एक कैडर को गिरफ्तार किया
- 09 अगस्त
भारतीय सेना, प्रादेशिक सेना और बिष्णुपुर कमांडो ने कुम्बी थिंगल लेइकाई से जबरन वसूली करते हुए एक पीआरईपीएके (पीआरओ) कैडर को गिरफ्तार किया.
भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस कमांडो ने इम्फाल पश्चिम के फयेंग से केसीपी-अपुनबा के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.
असम राइफल्स ने बिष्णुपुर के खाबी से एक पीआरईपीएके (पीआरओ) कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया.
असम राइफल्स ने तौबुल मयाई लीकाई से एक यूएनएलएफ (एमपीए) कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक .303 राइफल, एक ग्रेनेड, भारी मात्रा में गोला-बारूद और कई मैगज़ीन बरामद की.
- 10 अगस्त
असम राइफल्स और विशेष पुलिस कमांडो ने इम्फाल पश्चिम के सदोकपम से एक केसीपी (सिटी मैतेई) कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया, जो जबरन वसूली और धमकी से जुड़ा था
मणिपुर में शांति, स्थिरता लाने के लिए प्रतिबद्ध: भारतीय सेना
रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “सेना मणिपुर में शांति लौटाने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा दृढ़ संकल्प है कि मणिपुर में शांति, स्थिरता और जन सुरक्षा बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों और सभी सुरक्षा एजेंसियों कार्य करते रहेंगे.”