Breaking News Conflict India-Pakistan

अमेरिका पहुंचकर मुनीर की Nuclear ब्लैकमेलिंग, सिंधु नदी को लेकर भी गीदड़-भभकी

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों करारी हार मिलने के बावजूद पाकिस्तानी फेल्ड (फील्ड) मार्शल असीम मुनीर बेतुके बयानों से बाज नहीं आ रहा है. तीन महीने में दूसरी बार अमेरिका के दौरे पर गए मुनीर ने न केवल भारत बल्कि परमाणु हथियारों के जरिए आधी दुनिया को तबाह करने की गीदड़-भभकी दे डाली.

अमेरिकी की सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के कमांडर जनरल माइकल कुरीला की फेयरवेल में फ्लोरिडा पहुंचे मुनीर ने पाकिस्तानी प्रवासियों से जुड़े कार्यक्रम में भारत को  ये धमकी दी. मुनीर ने कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर डैम (बांध) बनाया तो उसे पाकिस्तान की 10 मिसाइलों से तोड़ दिया जाएगा. मुनीर ने ये भी कहा कि अगर पाकिस्तान पर अस्तित्व का खतरा मंडराया तो आधी दुनिया पर परमाणु हमले का खतरा मंडराने लगेगा.

भारत के ऑपरेशन सिंदूर से डरा है मुनीर

साफ है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख अमेरिका से भारत के साथ जंग के दौरान परमाणु हथियारों का डर दिखाने की फिराक में है. क्योंकि पारंपरिक युद्ध में भारत के सामने पाकिस्तान बेहद कमजोर देश है. ऐसे में मुनीर, अमेरिका को भारत के खिलाफ भड़काने में लगा है. क्योंकि भारत ने साफ कह रखा है कि अगर अब निकट भविष्य में पहलगाम जैसा कोई आतंकी हमला हुआ तो उसे प्रॉक्सी वॉर की बजाए (फुल) युद्ध के तौर पर माना जाएगा.

पाकिस्तानी सेना प्रमुख को मिली है ट्रंप से शह

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की अमेरिका से एक बार फिर करीबी संबंध बन गए हैं. इसका कारण है अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने और संभावित परमाणु युद्ध को रोकने का श्रेय लेना. भारत ने ट्रंप के बीच-बचाव के दावे को एक सिरे से खारिज कर दिया है. भारत ने साफ कहा है कि पाकिस्तानी डीजीएमओ के शांति के लिए गिड़गिड़ाने के बाद ही युद्धविराम पर सहमति बनी थी.

सेंटकॉम कमांडर की फेयरवेल में की शिरकत

पाकिस्तान ने युद्धविराम के लिए ट्रंप को क्रेडिट देते हुए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित कर दिया है. ऐसे में सेंटकॉम के कमांडर की फेरवल पर पहुंचने पर मुनीर ने एक बार फिर एटमी हथियारों की ब्लैकमेलिंग शुरु कर दी. जबकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ कह चुके हैं कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के न्यूक्लियर ब्लफ का भंडाफोड़ हो चुका है.

सेंटकॉम के कमांडर जनरल कुरीला वहीं हैं जिन्हें हाल ही में पाकिस्तान ने निशान-ए-इम्तियाज मेडल से नवाजा था. क्योंकि जनरल कुरीला ने पहलगाम नरसंहार और ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को पटखनी मिलने के बाद भी सराहा था. कुरीला ने पाकिस्तान को आतंकवाद का पीड़ित तक बता दिया था.

करीब एक साल तक सेट्रल कमांड की कमान संभालने के बाद जनरल कुरीला का कार्यकाल खत्म हो गया है. ऐसे में सेंटकॉम के फ्लोरिडा स्थित तम्पा बेस पर जनरल कुरीला को फेरवल का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

सेंटकॉम की जिम्मेदारी पाकिस्तान से लेकर अफगानिस्तान और पूरा मिडिल-ईस्ट

अमेरिका के सेंटकॉम की जिम्मेदारी, पाकिस्तान से लेकर अफगानिस्तान और पूरे मिडिल-ईस्ट की है. पाकिस्तान को एक बार फिर से अमेरिका की गोद में बिठाने में जनरल कुरीला की अहम भूमिका रही है. क्योंकि मुनीर ने अमेरिका के एक मोस्टवांटेड आतंकी को पकड़कर कुरीला को सौंप दिया था.

ऑपरेशन सिंदूर (6-10 मई) के बाद, मुनीर का अमेरिका का ये दूसरा दौरा है. इससे पहले जून के महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मुनीर को लंच के लिए आमंत्रित किया था. उस दौरे की भी कोई तस्वीर सार्वजनिक नहीं की गई थी. लेकिन उसके बाद से भारत और अमेरिका के संबंधों में खटास बढ़ गई है.

इसी हफ्ते, ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है और प्रतिबंध तक लगाने की धमकी दी है. ट्रंप ने भारत पर ये टैरिफ, रूस से तेल और हथियार खरीदने को लेकर किया है. लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे भारत द्वारा पाकिस्तान से युद्धविराम में ट्रंप की भूमिका को पूरी तरह से नकारना है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.