सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को लेकर की जा रही अटकलों पर लगाम लग गई है. क्योंकि प्लेन क्रैश से लेकर सुसाइड तक की जो कहानियां सोशल मीडिया पर चल रही थीं, वो गलत निकली हैं. विद्रोहियों के डर से भागे सीरियाई राष्ट्रपति रूस पहुंच चुके हैं और व्लादिमीर पुतिन ने असद और उनके परिवार को राजनीतिक शरण दे दी है.
असद का विमान सीरिया के लताकिया से उड़ान भरकर मास्को पहुंच गया है. लताकिया के हमीमिम एयर बेस का संचालन रूस के पास था. सीरियाई सेना के अलावा रूस ने भी राष्ट्रपति असद के सुरक्षित होने की पुष्टि की है.
रूस में सीक्रेट जगह पर असद और उनका परिवार
बताया जा रहा है कि लताकिया से असद और उनके परिवार ने मॉस्को में सुरक्षित लैंडिंग कर ली है. रूस में असद को एक सुरक्षित और सीक्रेट जगह पर रखा गया है. हालांकि कुछ महीने पहले रूस के रोस्तोव में राष्ट्रपति असद ने घर भी खरीदा है.
रूस के विदेश मंत्रालय ने सीरियाई राष्ट्रपति को लेकर बयान जारी किया है. रूस ने रविवार को कहा कि, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के आदेश देने के बाद पद छोड़ दिया है और अपने देश से चले गए हैं.
24 घंटे से असद को लेकर चल रही थी अलग-अलग थ्योरी
शनिवार को दमिश्क के बेहद करीब विद्रोहियों के पहुंचने के बाद सरकार के एक विमान को उड़ान भरते देखा गया था. उस वक्त से तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि विमान में राष्ट्रपति और उनका परिवार है, जो रूस या ईरान की ओर जा रहे हैं तो किसी ने विमान को मार गिराने की थ्योरी बताई. कुछ घंटे पहले तक कहा जा रहा था कि असद का विमान रडार से गायब हो गया तो विमान के मलबे मिलने का बात भी सोशल मीडिया पर छाई रही.
सोशल मीडिया पर तो यहां तक कह दिया गया कि विद्रोहियों के डर से राष्ट्रपति ने आत्महत्या कर ली. पर अब सारी अफवाहों और सारी अटकलों पर विराम लग चुका है. क्योंकि असद का विमान सुरक्षित मॉस्को पहुंच गया है.
साल 2015 से रूस ने सीरिया में सैन्य अभियान चलाया हुआ है, जिसमें ईरान भी शामिल है. रूस-ईरान मिलकर सीरिया के विद्रोहियों से लोहा ले रहे थे. पर विद्रोहियों ने तुर्की के साथ मिलकर रूस-ईरान के मित्र को सीरिया से भगाने में कामयाबी हासिल कर ली है.