कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की विदेशी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न (अब गोगोई) के पाकिस्तान दौरे और आईएसआई के साथ संबंधों की जांच करने के लिए एसआईटी गठित की जाएगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एसआईटी जांच कराने की बात कही है.
सीएम हिमंता ने कहा है “ऐसे गंभीर आरोपों की विस्तृत जांच करने बेहद जरूरी है”. हिमंता बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई की उस बयान पर भी तंज कसा, जिसमें गौरव गोगोई ने खुद को रॉ एजेंट बताया था. हिमंता ने कहा, “एक ही घर में आईएसआई और आरएंडडब्ल्यू कैसे रह सकते हैं?”
शादी के बाद भी एलिजाबेथ गोगोई गई थीं पाकिस्तान: हिमंता बिस्वा सरमा
गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई को लेकर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इस बात की पक्की जानकारी है कि उन्होंने शादी के बाद भी पाकिस्तान की यात्रा की. वह सांसद के साथ गई हों या अकेले, इन बातों की पुष्टि की जाएगी. कई जानकारी सामने आ रही हैं. कथित व्यक्ति के पासपोर्ट और वीजा की जांच के लिए एक नियमित मामला दर्ज किया जाएगा और सहानुभूति रखने वालों सहित पूरे पारिस्थितिकी तंत्र की जांच की जाएगी. राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का फैसला लिया जाएगा.
मंत्रिमंडल की बैठक में लेंगे एसआईटी जांच पर फैसला: हिमंता
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि रविवार को असम के मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है और संभवत: उस बैठक में हम एक एसआईटी बनाने का फैसला लेंगे, क्योंकि जब तक एक नियमित मामला दर्ज नहीं किया जाता है, तब तक इसमें कथित रूप से शामिल व्यक्ति के पासपोर्ट और वीजा की जांच नहीं की जा सकती. हम पूरे मामले की विस्तृत जांच करने जा रहे हैं. इस बात की भी जांच की जांच आवश्यकता है कि क्या उस अवधि के दौरान आईएसआई ने असम के मुख्यमंत्री कार्यालय में घुसपैठ का प्रयास किया था, अभी इसकी भी जांच होनी है.
एक घर में कैसे रह सकते हैं आईएसआई और आरएंडडब्ल्यू: हिमंता
पिछले कुछ दिनों से हिमंता बिस्वा सरमा, लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई को आड़े हाथ लिए हुए हैं. पहले सोशल मीडिया पर निशाना साधा तो बाद में पत्रकारों के जरिए गौरव गोगोई लिए एक के बाद एक कई सवाल पूछे. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि तथ्य सामने आएं. मेरे कुछ सवाल हैं. पहला, क्या यह सच है या झूठ कि सांसद की पत्नी पाकिस्तान में काम करती थीं? दूसरा, क्या उन्होंने भारतीय नागरिकता ली है या नहीं. तीसरा, अगर सांसद इस दौरान पाकिस्तान गए थे और पाकिस्तान के राजदूत से मुलाकात के दौरान उन्होंने विदेश मंत्रालय से अनुमति ली थी या नहीं? आईएसआई और आरएंडडब्ल्यू एक ही घर में कैसे रह सकते हैं? आईएसआई पाकिस्तान है और आरएंडडब्ल्यू भारत है, उनका एकसाथ रहना संभव नहीं है.”
मेरी पत्नी आईएसआई एजेंट तो मैं रॉ का एजेंट हूं: गौरव गोगोई
हिमंता बिस्वा सरमा और गौरव गोगोई में जुबानी जंग तेज है. गौरव गोगोई ने बीजेपी और हिमंता के सारे आरोपों को हास्यास्पद और मनगढ़ंत बताया है. गोगोई ने कहा कि “बीजेपी के आरोप निराधार हैं, उनके पास और कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वो ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं. अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट है, तो मैं भारत का रॉ एजेंट हूं. अगर एक परिवार जिसके खिलाफ कई मामले हैं और कई आरोप हैं, वह मेरे खिलाफ आरोप लगाता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. असम के मुख्यमंत्री केवल अपने खिलाफ लगे आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए ये आरोप लगा रहे हैं.”
कौन हैं गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न?
ब्रिटेन में जन्मी एलिजाबेथ कोलबर्न से गौरव गोगोई की मुलाकात साल 2010 में हुई थी जब दोनों संयुक्त राष्ट्र सचिवालय की एक समिति में एक साथ इंटर्नशिप कर रहे थे. तीन साल बाद यानी 2013 में गौरव गोगोई ने नई दिल्ली में एलिजाबेथ से शादी कर ली.एलिजाबेथ ने मार्च 2011 से जनवरी 2015 तक सीडीकेएन (क्लाइमेट डेवलपमेंट एंड नॉलेज नेटवर्क) के साथ काम किया था. एलिजाबेथ इस संस्था के लिए भारत-पाकिस्तान और नेपाल में काम कर चुकी हैं. एलिजाबेथ ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातक की पढ़ाई की है और इस समय ऑक्सफोर्ड पॉलिसी मैनेजमेंट से जुड़ी हुई हैं, जो जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों से निपटने के लिए काम करती है. ये जानकारी गौरव गोगोई ने अपने चुनावी हलफनामे में दिया था.