अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है. पेन्सिलवेनिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप पर एक शूटर ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. एक गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गई. ट्रंप की सुरक्षा में मौजूद सीक्रेट सर्विस एजेंट ने शूटर को मौके पर ही ढेर कर दिया. हमले में ट्रंप सुरक्षित हैं लेकिन रैली में मौजूद एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है. एफबीआई ने जांच अपने हाथों में ले ली है.
शनिवार शाम 6.15 बजे (अमेरिकी समय) के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पेनसेलविनिया के बटलर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. ट्रंप, रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और इनदिनों ताबड़तोड़ रैलियां कर (मौजूदा) राष्ट्रपति जो बाइडेन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हाल ही में टीवी डिबेट में भी ट्रंप, बाइडेन पर भारी पड़े थे. ट्रंप का सफलता-ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा था.
ऐसे में ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला एक पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार की सुरक्षा पर भारी सवाल खड़े करता है.
ट्रंप पर हुआ हमला वीडियो में कैद हुआ. वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि जब ट्रंप अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान दो-तीन गोलियां चलने की आवाज आई. जैसे ही ट्रंप ने अपने सर घुमाया, एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई. गोली लगते ही ट्रंप नीचे झुके और मंच की आड़ ले ली. इतने में ही उनकी सुरक्षा में मौजूद सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने उनके इर्द-गिर्द सुरक्षा-घेरा बना लिया. इस दौरान दो-तीन गोलियां और चलने की आवाज आती है. (https://x.com/neeraj_rajput/status/1812313409582481640?s=46)
गोलियों की आवाज बंद होते ही सीक्रेट एजेंट ट्रंप को अपने सुरक्षा-घेरे में ही लेकर चलना शुरु कर देते हैं. लेकिन बेहद मजबूत और दृढ़ ट्रंप सिक्योरिटी एजेंट्स के घेरे से अपना सर बाहर निकालकर अपने समर्थकों की तरफ मुट्ठी बंद बंद कर फाइट-फाइट चिल्लाते हुए दिखाई पड़ते हैं.
सीक्रेट सर्विस एजेंट्स के घेरे के साथ ही मौके पर मौजूद बंदूकधारी सिक्योरिटी गार्ड्स घटनास्थल को अपने कब्जे में कर लेते हैं. ट्रंप को तुरंत बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठाकर एजेंट्स सुरक्षित स्थान (अस्पताल) की तरफ निकल जाते हैं.
घटना के बाद यूएस सीक्रेट सर्विस ने बयान जारी कर बताया कि शूटर को मौके पर ही मार गिराया गया. हमले में एक आम नागरिक की मौत हुई है और दो अन्य लोग घायल हुए. सीक्रेट सर्विस ने आगे की जांच के लिए एफबीआई को पूरी जानकारी साझा कर दी है. एफबीआई अब ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर हमलावर कौन था और हमला करने के पीछे मकसद किया था.
एक अन्य वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि जिस मंच पर ट्रंप अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे उसकी करीब वाली बिल्डिंग की छत पर सीक्रेट सर्विस का एक स्नाइपर तैनात है. पहली गोली की आवाज सुनने के बाद स्नाइपर सतर्क होता है और फिर गोलियां चला देता है. ऐसे प्रतीत होता है कि उसने शार्प-शूटर (हमलावर) को देख लिया था और उस पर फायरिंग की. (https://x.com/finalassault23/status/1812318435000430758?s=46)
जानकारी के मुताबिक, हमलावर ट्रंप के मंच के सामने करीब 400 मीटर की दूरी पर एक बिल्डिंग की छत पर मौजूद था. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि रैली से पहले उन्होंने एक संदिग्ध को हाथों में गन लिए छत पर देखा था और पुलिस को अलर्ट भी किया था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. नतीजा, ट्रंप पर जानलेवा हमला, जिसमें वे बाल-बाल बच गए. सोशल मीडिया पर हमलावर के सिर की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें वो खून से लथपथ दिखाई पड़ रहा है. हालांकि, इस तस्वीर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ReplyForwardAdd reaction |