Alert Breaking News Middle East War

Golan Heights में फुटबॉल ग्राउंड पर हमला, 12 इजरायली नागरिकों की गई जान

7 अक्टूबर 2023 के बाद इजरायल पर एक बार फिर से बड़ा हमला हुआ है. फुटबॉल ग्राउंड को निशाना बनाते हुए रॉकेट से अटैक किया गया है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में अधिकतर बच्चे और युवा हैं, जो फुटबॉल ग्राउंड में मैच खेलने पहुंचे थे. 

इजरायल के अधिकार वाले विवादित गोलन हाइट्स में हुए रॉकेट हमले में मारे गए सभी 12 लोगों की उम्र 10 से 20 वर्ष है. फुटबॉल कोर्ट में ही बच्चों की मौत की दर्दनाक और दिल दहला देने वाली तस्वीरें हर किसी की कलेजा चीर देने वाली है. हमले के बाद अभिभावक बच्चों को बचाने के लिए दौड़ते दिखे. हर तरफ अफरा तफरी मच गई. 

इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने इस हमले के लिए हिजबुल्लाह को जिम्मेदार ठहराया है. हिजबुल्लाह ने हालांकि, हमले से इनकार किया है. खास बात ये है कि जिस रॉकेट से हमला किया गया वो ईरान में निर्मित ‘फलर-1’ था, जिसमें 50 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक लगे होते हैं.

इजरायली फुटबॉल ग्राउंड को हिजबुल्लाह आतंकियों ने बनाया निशाना
शनिवार को इजरायल के गोलन हाइट्स इलाके के मजदल शम्स मैदान पर अचानक एक रॉकेट से हमला किया गया. रॉकेट से हमला उस वक्त किया गया जब बच्चे एक जगह पर इकट्ठा होकर फुटबॉल खेल रहे थे. रॉकेट हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई. जबकि कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के वक्त फुटबॉल ग्राउंड में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे. फुटबॉल फील्ड पर हुए हमले के बाद की तस्वीरें और वीडियोज वायरल होने लगे, जिसमें देखा गया कि कैसे हमले के बाद बच्चों के माता-पिता और लोगों को अफरातफरी का माहौल था. लोग अपनों को ढूंढने के लिए इधर उधर भाग रहे थे. घटनास्थल के आस-पास के अस्पतालों में भारी संख्या में घायल लोगों को भर्ती कराया गया है.

हिजबुल्लाह ने सारी सीमा रेखाएं पार कर ली हैं: इजरायली विदेश मंत्री
इजरायल पर ये हमला दक्षिणी लेबनान पर इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्लाह समूह के तीन सदस्यों के मारे जाने के कुछ घंटों के बाद हुआ है. रॉकेट अटैक को हिज्बुल्लाह का अब तक का सबसे घातक हमला माना जा रहा है. इजरायल ने इस हमले के पीछे आतंकी संगठन हिजबुल्लाह को जिम्मेदार ठहराया है. पर हिजबुल्लाह ने कहा है कि फुटबॉल ग्राउंड पर हुए अटैक से हमें जोड़ना गलत है. हमले के तुरंत बाद इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि “हिजबुल्लाह ने सभी सीमा रेखाएं पार कर ली हैं.”

ईरान मेड फलर 1 से हुआ फुटबॉल ग्राउंड पर हमला
इजरायली सेना के अधिकारी ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले में जिस रॉकेट से हमला किया गया वो ईरान की निर्मित फलर-1 था, जिसमें 50 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक लगे हुए हैं. इस रॉकेट का इस्तेमाल केवल हिजबुल्लाह समूह ही करता है. यह हमला चेबा के रॉकेट लॉन्च साइट के कमांडर अली मुहम्मद याह्या की निर्देशन में किया गया.
ईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने चेतावनी दी कि “हिजबुल्लाह इस हमले से भले ही इनकार कर रहा हो, लेकिन इसकी जिम्मेदारी उसी की है और हिजबुल्लाह पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

अटैक के बाद एक और युद्ध की आशंका!
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि पीएम नेतन्याहू जल्द से जल्द अमेरिका से स्वदेश लौट रहे हैं. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को हमले के लिए भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी है.

इजरायल फुटबॉल फील्ड में हुए हमले का जवाब जरूर देगा जिसका खामियाजा हिजबुल्ला समेत लेबनान को भुगतना पड़ेगा. 7 अक्टूबर (2023) के बाद से हमास के समर्थन में हिजबुल्लाह लेबनान बॉर्डर से इजरायल पर अटैक कर रहा है. 

अमेरिका के बाइडेन प्रशासन ने भी इस ताजा हमले के बाद एक और युद्ध के शुरू होने की आशंका जताई है. अमेरिका ने कहा है कि “शनिवार को किए गए इस हमले से जिस युद्ध को 10 महीने से टाले जाने की कोशिश कर रहे थे, अब इस हमले से डीरेल हो सकता है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *