जापान में 29 अक्टूबर को होने वाले चुनाव से पहले पीएम पर हमला करने की कोशिश की गई. जापानी पीएम शिगेरू इशिबा के घर पर एक शख्स ने घुसने की कोशिश की है. हमलावर ने पहले पीएम शिगेरू के लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के दफ्तर पर पेट्रोल बम से हमला किया और फिर पीएम के घर में घुसने की कोशिश की.
हमलावर ने पीएम के आवास के आसपास लगे बैरिकेड्स तोड़ डाले पर सतर्क पुलिसवालों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले जापान के लोकप्रिय पीएम शिंजो आबे की भी एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हत्या की जा चुकी है.
जापान के नए पीएम शिगेरू इशिबा ने 1 अक्टूबर को ही सत्ता संभाली थी और इस महीने होने वाले चुनाव में अपनी पार्टी की छवि सुधारने के लिए कई नेताओं को निकाल चुके हैं.
पहले पार्टी दफ्तर में बम से हमला, फिर पीएम पर अटैक की कोशिश
जापान में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कार सवार शख्स नें पीएम के घर के आसपास लगे बैरिकेड्स को तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की. जब जापान की पुलिस शख्स को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो आरोपी ने पुलिस की ओर आरोपी ने स्मोक गन फेंक दिया. इन दो घटनाओं से पहले इसी शख्स ने पीएम की पार्टी कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंका, जिससे दफ्तर में आग लग गई. हालांकि पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शख्स की पहचान अत्सूनोबू उसुदा के तौर पर हुई है. शख्स की उम्र 49 साल की है. (https://x.com/freeall_protest/status/1847485414346805733?s=46)
क्यों पीएम पर हमला, हुआ खुलासा
बताया जा रहा है कि आरोपी अत्सूनोबू उसुदा चुनाव लड़ना चाहता था. मगर जापान में चुनाव लड़ने के लिए जरूरी पैसे के नियम लाए जाने से नाराज था. जापान में चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार को सिंगल कॉन्स्टीट्युएंसी के लिए 3 मिलियन येन (लगभग 16 लाख 83 हजार रुपए) और रीजनल ब्लॉक कॉन्सटीट्युएंसी के लिए 6 मिलियन येन (लगभग 33 लाख 66 हजार रुपए) जमा कराने पड़ते हैं.
टारगेट पर जापानी पीएम, हुई थी आबे की भी हत्या
जापानी पीएम शिंजो आबे जो कि ना सिर्फ जापान बल्कि पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय थे. साल 2022 में एक शख्स ने सरेआम उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाद में जांच में पता चला था कि आरोपी की मां ने आबे के चर्च में अपनी सारी संपत्ति दान दे दी थी, जिसके चलते आरोपी ने शिंजो आबे को गोली मारी थी.