रूस-यूक्रेन युद्ध में सेना की वर्दी पहने भाड़े के विदेशी सैनिक का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने रूस को खरी-खोटी सुनाई है.
दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन की ओर से ऑस्ट्रेलियाई नागरिक जंग के मैदान में उतरा है. वीडियो में ऑस्टेलियाई नागरिक से रूसी सैनिक पूछताछ कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पीेएम एंथनी अल्बानीज ने वीडियो की सत्यता पर सवाल उठाए हैं और रूस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है.
क्या कहा पूछताछ में
सैनिक की वर्दी में 32 साल के ऑस्ट्रेलियाई शख्स का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में ऑस्कर जेनकिंस नाम का शख्स खुद को ऑस्ट्रेलिया का बताता है. ये शख्स गंदे कपड़ों में, हाथ बंधे हुए दिख रहा है और रूसी सैनिकों द्वारा पूछताछ के दौरान वह घायल हालत में दिखाई देता है.
रूसी सैनिक उस शख्स से बार-बार पूछते हैं कि वो युद्ध के मैदान में क्या कर रहा है, तो ऑस्कर नाम का शख्स ये कहते दिखता है कि वो यूक्रेन की ओर से लड़ रहा है. रूसी सैनिक उससे पूछते हैं कि क्या वो पैसे लेकर जंग लड़ने के लिए उतरा है. तो वो शख्स खुद को छात्र बताता है. (https://x.com/AncientAlien01/status/1871365822398271594)
रूस फर्जी वीडियो के जरिए फैलाता है झूठ: ऑस्ट्रेलियाई पीएम
ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक विदेश मंत्री मार्क ड्रेफस ने कहा है कि उनकी सरकार रूस से संपर्क साधकर जेनकिंस की स्थिति और सुरक्षा की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. मार्क ड्रेउस ने इस बात पर जोर दिया है कि सभी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी गई है. जेनकिंस के परिवार को सरकार की ओर से कांसुलर सहायता दी जा रही है.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने वायरल वीडियो की सत्यता पर सवाल खड़े किए हैं. पीएम अल्बानीज ने कहा, “रूस अक्सर गलत जानकारियां फैलाता है. हमारी मॉस्को स्थित दूतावास और विदेश मंत्रालय मामले की सच्चाई का पता लगाने में जुटे हैं.”
साथ ही ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने रूस से युद्धबंदियों के अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करने की अपील की है. यूक्रेन में ऑस्ट्रेलियाई संघीय संगठनों ने भी इस घटना पर चिंता जताई है.