Breaking News Islamic Terrorism Middle East War

मोसाद हेडक्वार्टर था हिजबुल्लाह का निशाना, IDF ने किया फेल

पेजर-अटैक के बाद से बौखलाए आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला का असफल प्रयास किया. इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने तेल अवीव की एयर-स्पेस में ही इस मिसाइल को इंटरसेप्ट कर तबाह कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने मोसाद के मुख्यालय पर हमला करने के लिए ‘कादर-1’ मिसाइल दागी. दुनिया की सबसे खतरनाक इंटेलिजेंस एजेंसी में से एक मोसाद का हेडक्वार्टर इजरायल के सबसे प्रमुख शहरों में से एक, तेल अवीव के बाहरी इलाके में है.

पिछले हफ्ते, लेबनान में हिजबुल्लाह के करीब 3000 आतंकी और समर्थक, पेजर-अटैक के जरिए हताहत हो गए थे. हिजबुल्लाह का आरोप है कि मोसाद ने इस बेहद ही खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम दिया था. ऐसे में मोसाद से बदला लेने के लिए बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया.

हालांकि, इजरायल ने आधिकारिक तौर से पेजर-अटैक को स्वीकार नहीं किया है लेकिन ये ओपन-सीक्रेट है कि इस तरह के मिशन को मोसाद ही अंजाम दे सकती है.

ये पहला बार हुआ है कि लेबनान से कोई मिसाइल तेल अवीव पहुंची थी. क्योंकि अभी तक हिजबुल्लाह के रॉकेट उत्तरी इजरायल और हाईफा पोर्ट तक ही पहुंचे थे. लेकिन आईडीएफ के एयर डिफेंस सिस्टम ने हिजबुल्लाह की कोशिशों पर पानी फेर दिया. आईडीएफ के ‘आयरन डोम’ एयर डिफेंस सिस्टम ने बैलिस्टिक मिसाइल को न केवल इंटरसेप्ट किया बल्कि आसमान में ही नष्ट कर दिया. जिसके चलते तेल अवीव में कोई नुकसान नहीं हुआ है. (https://x.com/neeraj_rajput/status/1838861762113773794)

पेजर अटैक के लिए मोसाद ने सबसे पहली एक शेल-कंपनी खड़ी की और ताइवान की पेजर बनाने वाली कंपनी से एक करार किया. ऐसे में जब हिजबुल्लाह ने ताइवान की अपोलो गोल्ड कंपनी से 3000 पेजर बनाने का सौदा किया, तो इन पेजर को बनाने की जिम्मेदारी हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में मोसाद की शेल कंपनी को दे दी गई. इस कंपनी में भारतीय मूल के एक नागरिक की भी अहम भूमिका थी.

मोसाद के एजेंट्स ने पेजर बनाने के समय न केवल बैटरी को हैक करने का इंतजाम किया बल्कि इसमें छह ओंस बारूद भी प्लांट कर दिया. ऐसे में जब ये पेजर हिजबुल्लाह के आतंकियों तक पहुंचे तो मोसाद ने कई सौ किलोमीटर दूर बैठकर बैटरी को जबरदस्त गरम कर दिया. जैसे ही बैटरी बहुत गरम हो गई पास में छिपा कर रखे एक्सप्लोसिव में ब्लास्ट हो गया.

पेजर अटैक के बाद भी इजरायल चुप नहीं बैठा है. आईडीएफ ने पिछले पांच दिनों में लेबनान में हिजबुल्लाह के सैकड़ों ठिकाने पर हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में अब तक साढ़े पांच सौ (550) से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. करीब दो हजार लोग घायल होने की भी खबर है. (हिजबुल्लाह के Pager का ताइवान कनेक्शन, नेतन्याहू के चेहरे पर कुटिल मुस्कान)

यहां तक आईडीएफ ने लेबनान में हिजबुल्लाह के उस ठिकाने को भी तबाह कर दिया जहां से बुधवार को कादर-1 बैलिस्टिक मिसाइल को लॉन्च किया गया था.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने संदेश में साफ कहा कि उनकी दुश्मनी लेबनान से नहीं है. उनका निशाना हिजबुल्लाह है जो हमास के समर्थन में इजरायल पर हमले कर रहा है.