पाकिस्तान में हुए ट्रेन हाईजैक मामले में जहां पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपनी पीठ थपथपाने में लगे हुए हैं तो वहीं बलोच लड़ाकों के एक दावे ने सनसनी फैला दी है. बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ट्रेन हाईजैकिंग के 214 बंधकों को मारने का दावा किया है.
बीएलए के मुताबिक, “214 बंधकों को मार दिया गया है, क्योंकि पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने 48 घंटे का अल्टीमेटम न मानकर सबसे बड़ी गलती की है.”
वहीं पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन खत्म होने का दावा किया था, पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में बताया था कि सभी बलोच लड़ाके मारे गए और बंधकों को छुड़ा लिया गया. लेकिन अब बीएलए के बयान से हड़कंप मच गया है. पाकिस्तान के लोग मांग कर रहे हैं कि सच सामने आना चाहिए. इस बीच पिछले 24 घंटे में बीएलए ने पाकिस्तानी सेना पर दो अलग-अलग हमले किए हैं.
48 घंटे की समयसीमा खत्म, मारे गए सभी 214 बंधक: बीएलए
पाकिस्तानी यात्री ट्रेन का अपहरण करने वाले बलोच विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने “सभी 214 सैन्य बंधकों को मार डाला है, क्योंकि बलोच राजनीतिक कैदियों की रिहाई को लेकर समयसीमा खत्म की थी. बीएलए ने अपने कैदियों की रिहाई के बदले बंधकों को छोड़ने का ऑफर दिया था.”
बीएलए ने अपने ताजा बयान में कहा, “पाकिस्तान ने अपनी पारंपरिक जिद और सैन्य अहंकार का प्रदर्शन करते हुए न केवल गंभीर वार्ता से परहेज किया, बल्कि जमीनी हकीकत से भी आंखें मूंद लीं. इस जिद के कारण सभी 214 बंधकों को मार दिया गया है.”
दर्रा-ए-बोलन ऑपरेशन से पाकिस्तान को भारी नुकसान- बीएलए
बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के उस बयान को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि बलोच विद्रोही मारे गए हैं. बीएलए ने कहा कि “दर्रा ए बोलन ऑपरेशन में उसके सिर्फ 12 लड़ाके मारे गए हैं.”
बीएलए ने ट्रेन हाईजैकिंग को लेकर अपने ताजा बयान में कहा, “फिदायीन ने कुछ बंधक सैन्य कर्मियों को विशेष बोगियों में बंद कर दिया और अपनी स्थिति संभाल ली, जबकि अन्य बीएलए सैनिक शेष बंधकों को सुरक्षित स्थान पर ले गए. जब पाकिस्तानी कमांडो पहुंचे, तो फिदायीन ने उन्हें घेर लिया और उन पर भीषण हमला किया. कमांडो को भारी नुकसान उठाना पड़ा, बंधकों को भी मार दिया गया.”
जबकि पाकिस्तान ने दावा किया था कि सभी 33 विद्रोही मारे गए. हमले में 23 सैनिक, तीन रेलवे कर्मचारी और पांच यात्रियों की मौत हुई.
बीएलए ने सेना के काफिले पर किया ताजा हमला
बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान पर एक और बड़ा हमला किया है. बीएलए ने शनिवार सुबह तकरीबन 9 बजे तरबत में पीक रोड पर बड़ा अटैक किया है. इस हमले में पाकिस्तानी सेना के एक काफिले को बम से उड़ा दिया है. इस विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के जवान हताहत हुए हैं.
इस हफ्ते ट्रेन हाईजैकिंग की घटना के बाद बलूचिस्तान में पिछले 24 घंटों में पाकिस्तानी सेना पर यह दूसरा हमला है. शुक्रवार को बलूचिस्तान के हरनई में पाकिस्तानी सेना के बम निरोधक दस्ते के पैदल सैनिकों को उस समय निशाना बनाया गया, जब वे रेलवे ट्रैक पर सफाई में व्यस्त थे.
खैबर पख्तूनख्वा में भी हुआ हमला
पाकिस्तान में नहीं थम रहीं आतंकी वारदातें. बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद खैबर पख्तूनख्वा में फिदायीन अटैक हुआ. दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के जंडोला में एक सैन्य चौकी को आतंकियों ने निशाना बनाया. आसपास के लोगों ने जोरदार विस्फोट के बाद भारी गोलीबारी की आवाज सुनी.‘फ्रंटियर कोर’ शिविर के पास एक वाहन में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया.