ब्राजील में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) को बैन करने से राजनीतिक भूचाल आ गया है. हजारों-लाखों की तादाद में ब्राजील प्रतिबंध के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है. इस आंदोलन को पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो ने हवा दे दी है.
ब्राजील में लोग अपने देश के राष्ट्रीय झंडे के रंग की हरी-पीली टी-शर्ट पहनकर सड़कों पर उतर आए हैं. इन प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर साओ पाउलो में देखने को मिल रहा है. यहां तक की विरोध कर रही जनता ने सरकार द्वारा आयोजित स्वतंत्रता-दिवस समारोह तक का बॉयकॉट कर दिया है.
पिछले महीने (अगस्त में) ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने अपने देश में एलन मस्क के एक्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. दरअसल, एक्स ने बोलसोनारो और दक्षिणपंथी विचारधारा रखने वाले अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था. इसके विरोध में लोगों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया तो सुप्रीम कोर्ट ने एक्स के अधिकारियों को तलब किया.
एलन मस्क ने अपने लीगल अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट में पेश होने के बजाए देश छोड़ने का आदेश दे दिया. लीगल ऑफिसर की नियुक्ति न करने से सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी दिखाई तो मस्क ने ब्राजील स्थित अपने सभी दफ्तरों पर ताले डाल दिए. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने ब्राजील में एक्स पर बैन लगा दिया.
यहां तक की ब्राजील की सरकार ने वीपीएन (वर्चुअल प्राईवेट नेटवर्क) के जरिए एक्स के इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर 9000 डॉलर का जुर्माना लगाने का आदेश दे दिया.
सरकार के एक्स के इस्तेमाल पर लगाए गए भारी जुर्माने से लोग भड़क गए. भ्रष्टाचार और सरकार के खिलाफ दंगे भड़काने के आरोप झेल रहे पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो ने आग में घी डालने का काम किया और शनिवार (7 सितंबर) को देश द्वारा मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस के बहिष्कार का आह्वान कर दिया. बोलसोनारो ने राजधानी के बजाए लोगों को साओ पालो में इकठ्ठा होने को कहा तो लाखों लोग की भीड़ जमा हो गई. ऐसे में ब्राजील में राजनीतिक अस्थिरता जैसी स्थिति बनती दिखाई पड़ रही है.
ब्राजील की जनता एक्स पर बैन को बोलने की आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जोड़कर देख रहे हैं. (https://x.com/neeraj_rajput/status/1832833426363400409)
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का समर्थन करते हुए कहा है कि एलन मस्क अगर ‘दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति’ हैं तो इसके मायने कतई नहीं है कि वे हमारे देश में ‘दक्षिणपंथी विचारधारा’ नहीं थोप सकते हैं.
एलन मस्क ने रविवार को अपने प्लेटफॉर्म पर लिखा कि ब्राजील की सरकार ने उसके स्टारलिंक के पेयमेंट की सुविधाएं रोक दी हैं. ऐसे में वो अपनी सेवाएं ब्राजील के लोगों को मुफ्त मुहैया कराएगा.