Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent

बांग्लादेश डीजी पहुंचे दिल्ली, बीएसएफ से मीटिंग तय

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से राजधानी दिल्ली में आयोजित बैठक (17-20 फरवरी) में हिस्सा लेने के लिए बीजीबी के महानिदेशक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंच गया है.

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने खुद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अशरफ उज जमां सिद्दीकी की अगवानी की.

भारत-विरोधी संगठनों पर लगनी चाहिए लगाम: बीएसएफ

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार बीएसएफ और बीजीबी के डीजी स्तर की चार दिवसीय कॉन्फ्रेंस सोमवार से राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रही है. बैठक में बीएसएफ की तरफ से बांग्लादेश से ऑपरेट होने वाले भारत-विरोधी उग्रवादी संगठन पर लगाम लगाने से लेकर भारतीय नागरिकों पर हमले रोकने और तार-बंदी पर खास चर्चा होने जा रही है.
भारत की तरफ से बॉर्डर संबंधी वार्ता का प्रतिनिधित्व बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी करेंगे. पड़ोसी देश की तरफ से बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के डीजी, मेजर जनरल अशरफ उज जमां सिद्दीकी करने जा रहे हैं. बीएसएफ और बीजीबी के बीच ये 55वीं डीजी स्तर की वार्ता है. (https://x.com/BSF_India/status/1891435525871128760)

शेख हसीना के सत्ता-पलट के बाद बीएसएफ-बीजीबी की पहली मीटिंग

वर्ष 1993 से दोनों देशों के सीमा संगठन बल, साल में दो बार महानिदेशक-स्तर की वार्ता आयोजित करते हैं. एक बार ये बैठक भारत में होती है और एक बार बांग्लादेश में. आखिरी बैठक, 5-9 फरवरी के बीच बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित की गई थी. जुलाई के महीने में ढाका में सत्ता परिवर्तन के चलते दूसरी छमाही बैठक का आयोजन नहीं हो पाया था.

ट्रांस-बॉर्डर अपराध और तार-बंदी पर होगी वार्ता

बीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक, बैठक के दौरान बांग्लादेश में सक्रिय भारतीय उग्रवादी संगठन के खिलाफ कार्रवाई के अलावा, सीमा पर बीएसएफ और भारतीय नागरिकों पर हमलों को रोकना और ट्रांस-बॉर्डर अपराधों पर लगाम लगाने पर खास जोर दिया जाएगा.

बीएसएफ के मुताबिक, सीमा पर सिंगल फैंस (कटीली तार) लगाने और बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण और बॉर्डर मैनेजमेंट प्लान पर भी वार्ता अपेक्षित है. साथ ही दोनों देशों के सीमा संगठनों के बीच आपसी विश्वास पैदा करने वाले कदमों पर चर्चा की जाएगी.

ये सम्मेलन ऐसे समय में आयोजित हो रहा है जब बांग्लादेश में भारत-विरोधी गतिविधियों जोरो पर हैं और अवैध घुसपैठियों की अवांछित हरकतें सीमा पर देखने को मिल रही हैं.

एक दिन पहले जयशंकर मिले थे बांग्लादेशी विदेश मंत्री से

ओमान की राजधानी मस्कट में आयोजित हिंद महासागर से जुड़े एक सेमिनार से इतर रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेशी समकक्ष से मुलाकात की थी. इस दौरान, बांग्लादेशी विदेश मंत्री ने आश्वसान दिया था कि बांग्लादेश की पाकिस्तानी से दोस्ती का असर भारत की सुरक्षा पर नहीं पड़ेगा.