बांग्लादेश की यूनुस सरकार के लिए शेख हसीना के ये बोल की बांग्लादेश को ‘टेररिस्ट स्टेट’ बना दिया गया है, सही साबित होते दिख रहा है. क्योंकि अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के साथ दिखा है बंगाल के खगरागढ़ में ब्लास्ट के मुख्य आरोपी और आतंकवादी गुलाम सरवर राहत.
मोहम्मद यूनुस के साथ आतंकी की तस्वीर सामने आने से सियासी हलचल बढ़ गई है. मोहम्मद यूनुस ने आयनाघर का दौरा किया है, उस दौरान आतंकी गुलाम सरवर राहत भी पूरे दौरे पर साथ रहा. शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जॉय ने तस्वीर शेयर कर यूनुस पर निशाना साधा है.
आतंकी संग दिखे मोहम्मद यूनुस, शेख हसीना के बेटे ने साधा निशाना
शेख हसीना के बेटे ने एक्स पर लिखा, “23 फरवरी 2014 को एक सशस्त्र समूह ने त्रिशाल, मैमनसिंह में एक सुनियोजित हमला किया. समूह ने एक जेल वैन पर हमला किया और तीन दोषी जेएमबी कार्यकर्ताओं का अपहरण कर लिया. 10-15 नकाबपोश लोगों के हथियारबंद समूह ने गोलीबारी की और ग्रेनेड फेंके, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. इस घटना के बाद, छह जेएमबी सदस्यों, गुलाम सरवर राहत, अजमीर, अल-अमीन, ज़कारिया, रसेल और सैयद जियाउल इस्लाम को आतंकवादी अपहरण योजना में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इनमें से एक कार्यकर्ता गुलाम सरवर राहत बाद में यूनुस के साथ ‘आयनाघर’ की यात्रा के दौरान मौजूद रहा.इस घटना और उससे जुड़ी जानकारी को यूनुस के आतंकवादी होने का स्पष्ट सबूत माना जा सकता है.” (https://x.com/sajeebwazed/status/1890781145853222987)
कट्टरपंथियों के रहनुमा बने यूनुस, जेल से निकाला बाहर
सत्ता में आने के बाद बांग्लादेश की जेलों से निकालकर सौ से ज्यादा कट्टर उग्रवादियों को बाहर ले आए. सत्ता में आने के बाद देश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने जेएमबी, एबीटी और हाट के शीर्ष उग्रवादी नेताओं को जेल से रिहा किया, जिन्हें मौत और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. शेख हसीना सरकार के दौरान सेना और पुलिस अधिकारियों को ‘यातना’ किस स्तर की दी गई, यह जानने के लिए यूनुस 13 फरवरी को आयनाघर में गए. जहां धमाकों के आरोपी गुलाम सरवर राहत ने मोहम्मद यूनुस को हसीना के कार्यकाल के दौरान ‘यातना’ और ‘मानवाधिकारों के हनन’ की कई ‘कहानियां’ सुनाईं.
कौन है गुलाम अनवर राहत, जो दिखा यूनुस के साथ?
गुलाम अनवर राहत प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-मुजाहिदीन-बांग्लादेश (जेएमबी) का दूसरा सबसे बड़ा नेता और खगरागढ़ विस्फोट मामले का मास्टरमाइंड है. इसने ही जेएमबी ने बंगाल के पूर्वी बर्दवान के खगरागढ़, शिमुलिया और मुर्शिदाबाद में मॉड्यूल खोले. एनआईए ने जेएमबी की कमर तोड़ कर रख दी है. गुलाम अनवर राहत पर 21 दिसंबर 2013 को ढाका के गोपीबाग रामकृष्ण मिशन रोड स्थित एक आवास में एक हुजूर, उसके बेटे और चार अनुयायियों की हत्या का भी आरोप है.
नोबल पुरस्कार विजेता ने बांग्लादेश को बनाया आतंकी राज्य: शेख हसीना
हाल ही में शेख हसीना ने एक वर्चुअल संवाद में कहा,”यह सरकार को गिराने के लिए उसी साजिश का हिस्सा है, जिसके तहत धानमंडी में बांगबंधु मेमोरियल (राष्ट्रपिता शेख मुजीब के ऐतिहासिक निवास) को ध्वस्त किया गया. नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस ने देश को एक ‘टेररिस्ट स्टेट’ में तब्दील कर दिया है. जो लोग बांग्लादेश को आतंकवादी राज्य में बदल चुके हैं और जिनके कारण मानवाधिकारों का हनन हो रहा है, वे एक दिन कानून का सामना करेंगे. छह महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, फिर भी हिंसा जारी है. वह देश चलाने में असमर्थ हैं. अर्थव्यवस्था चौपट है, कानून और व्यवस्था बिगड़ रही है और सार्वजनिक सुरक्षा खतरे में है.”