Breaking News Conflict Geopolitics Indian-Subcontinent Reports

बांग्लादेशी जवानों ने रुकवाया मंदिर का काम, BSF ने बनवाया

देश के भीतर हिंदू मंदिरों को तोड़ने के बाद अब बांग्लादेश के सुरक्षाबल भारतीय सीमा में घुसकर मंदिरों के रखरखाव को लेकर भी ऐतराज जताने लगे हैं. खबर है कि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों ने असम के श्रीभूमि (पूर्व में करीमगंज) में स्थानीय लोगों को एक मंदिर बनाने से रोकने की कोशिश की. समय रहते बीएसएफ के दखल से बीजीबी को पांव पीछे खींचने पड़ गए.

जानकारी के मुताबिक, श्रीभूमि जिले में कुसरिया नदी के घाट पर मंसा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय लोग सीमा पर इकठ्ठा हुए थे. सीमा पर भीड़ को देखकर बीजीबी के जवान स्पीड बोट से मौके पर पहुंचे और मंदिर का काम करने से रोकने लगे.

बीजीबी के जवानों ने ये कहकर मंदिर का काम रोकने की कोशिश की कि ये इंटरनेशनल बाउंड्री (आईबी) के दायरे में है. बीजीबी का ये भी तर्क था कि इससे बॉर्डर के दूसरी तरफ यानी बांग्लादेशी सीमा में रहने वाले लोगों को दिक्कत हो सकती है.

इसी दौरान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान भी मौके पर पहुंच गए और मामला फ्लैग मीटिंग के दौरान सुलझाने का फैसला लिया गया.

फ्लैग मीटिंग में बीएसएफ और बीजीबी के अधिकारी शामिल हुए और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए तैयार हो गए.

मंसा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय सांसद निधि से तीन लाख की मंजूरी दी गई थी. यही वजह है कि स्थानीय लोग मंदिर का रख-रखाव करना चाहते थे. अब खबर है कि शुक्रवार को हुई फ्लैग मीटिंग के बाद लोगों ने मंदिर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.