Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent IOR Reports

बांग्लादेशी लैला और मेघना पकड़ी गई, समुद्री-सीमा में की थी घुसपैठ

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही तनातनी के बीच  इंडियन कोस्टगार्ड ने बांग्लादेश की दो फिशिंग बोट्स को भारतीय समुद्री सीमा में दाखिल होने के आरोप में धर-दबोचा है. इन बोट्स पर 78 बांग्लादेशी मछुआरे सवार थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.  

तटरक्षक बल ने बयान जारी कर बताया कि ओडिशा के पारादीप से सटी समुद्री सीमा में दो बांग्लादेश बोट्स ‘एफवी-लैला-2’ और ‘एफवी-मेघना-5’ दाखिल हुई थी. इन दोनों बोट्स की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई. इसी दौरान इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन (आईएमबीएल) पर पैट्रोलिंग कर रहे तटरक्षक बल के एक शिप ने दोनों बांग्लादेशी बोट्स को डिटेक्ट कर लिया.

तटरक्षक बल के जवानों ने दोनों बांग्लादेशी बोट्स की तलाशी ली और मेरीटाइम जोन ऑफ इंडिया एक्ट 1981 के तहत गिरफ्तार कर लिया.

तटरक्षक बल की निगरानी में दोनों बांग्लादेशी बोट्स को पाराद्वीप लाया गया है ताकि आगे की तफ्तीश की जा सके.  

कोस्टगार्ड के मुताबिक, इस ऑपरेशन से तटरक्षक बल द्वारा समंदर में निगहबानी और त्वरित कार्रवाई से मेरीटाइम सुरक्षा के संकल्प को दर्शाता है. कोस्टगार्ड ने कहा कि भारतीय समुद्री सीमा में किसी भी तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

भारतीय तटरक्षक बल, देश की मैरीटाइम बाउंड्री की अखंडता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. (ढाका पहुंचे मिसरी का कड़ा संदेश, हिंदुओं पर बंद हो हमले, बांग्लादेश बोला आंतरिक मामला)